फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने कट्टा दिखाकर Petrol Pump पर की लूट, देखता रह गया कर्मचारी

Edited By Updated: 13 Feb, 2025 11:30 AM

madhya pradesh film style miscreants looted the petrol pump with

मध्य प्रदेश के देवास जिले में लुटेरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने एक पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना देवास जिले के एबी रोड पर स्थित मक्सी रोड के एक पेट्रोल पंप पर हुई,जहां चार नकाबपोश लुटेरों ने कट्टे के...

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश के देवास जिले में लुटेरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने एक पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना देवास जिले के एबी रोड पर स्थित मक्सी रोड के एक पेट्रोल पंप पर हुई,जहां चार नकाबपोश लुटेरों ने कट्टे के दम पर लूटपाट की।

 

यह भी पढ़ें: पहाड़ी इलाकों की निगरानी के लिए Indian Army को मिलेंगे 1000 आधुनिक हेलीकॉप्टर, केंद्र सरकार ने शुरू की प्रक्रिया

 

घटना की पूरी जानकारी

लुटेरे पूरी तरह से योजना बनाकर आए थे। इन चार बदमाशों के हाथों में कट्टा था और उन्होंने पंप कर्मचारियों को डरा-धमका कर लूट की घटना को अंजाम दिया। पेट्रोल पंप पर काम कर रहे कर्मचारियों में इस वारदात से खलबली मच गई। डर के मारे एक कर्मचारी यह घटना देखता रहा क्योंकि वह कट्टे के सामने बेबस था। इन बदमाशों ने कैश काउंटर को खोला और वहां से नकदी लेकर फरार हो गए।

वहीं घटना के बाद पुलिस ने मौके से चार CCTV फुटेज भी प्राप्त किए हैं जिसमें लुटेरे साफ-साफ नजर आ रहे हैं। यह वारदात टोंक खुर्द थाना क्षेत्र के कलमा गांव के पास हुई थी। लुटेरों ने कर्मचारियों को बंदूक दिखाकर उनका मोबाइल छीन लिया और उन्हें धमकाकर लगभग दो लाख रुपये की नकदी लूट ली। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

 

यह भी पढ़ें: 'सॉरी मम्मी-पापा! मेरा समय अब खत्म...माता रानी ने 18 साल के लिए ही मुझे भेजा था'

 

लुटेरे स्विफ्ट कार से आए थे

जानकारी के अनुसार लुटेरे एक स्विफ्ट कार से पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्दी ही इन बदमाशों को पकड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

वहीं यह घटना देवास जिले में बढ़ती अपराधिक घटनाओं का संकेत देती है जहां लुटेरे अब बेखौफ होकर अपनी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पेट्रोल पंप कर्मचारियों और मालिकों में डर का माहौल है और पुलिस इस मामले को हल करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!