(Video) बड़ा हादसा: सिलेंडर ब्लास्ट होने से 4 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, घंटों तक फंसे रहे 100 से ज्यादा लोग

Edited By Updated: 09 Jul, 2025 11:20 AM

massive fire in noida at midnight 100 people trapped due to cylinder explosion

नोएडा के नया गांव सेक्टर 87 की गली नंबर 1 में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक मकान में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई जिससे करीब 100 लोग अंदर फंस गए। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया और बुधवार सुबह तक आग को पूरी तरह...

नेशनल डेस्क। नोएडा के नया गांव सेक्टर 87 की गली नंबर 1 में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक मकान में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई जिससे करीब 100 लोग अंदर फंस गए। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया और बुधवार सुबह तक आग को पूरी तरह बुझा दिया गया। सबसे अहम बात यह रही कि सभी 100 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

 

रात 11:30 बजे मिली सूचना, 8 मिनट में पहुंची टीम

फायर अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें रात करीब 11:30 बजे सूचना मिली कि नया गांव में एक मकान में सिलेंडर फट गया है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम सिर्फ 8 मिनट के अंदर मौके पर पहुँच गई। टीम ने वहाँ जाकर देखा कि इमारत में करीब 100 लोग फंसे हुए थे। तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि आग लगने का कारण सिलेंडर फटना ही था।

 

 

हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म ने निभाई अहम भूमिका

आग बुझाने के ऑपरेशन में फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों के साथ-साथ हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मकान की ऊँचाई ज़्यादा होने के कारण फायर की गाड़ियाँ सीधे वहाँ तक नहीं पहुँच पा रही थीं ऐसे में हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म की मदद से आग तक पहुँच बनाना और उस पर काबू पाना संभव हो सका। अधिकारियों ने बताया कि त्वरित कार्रवाई के चलते आग पर समय रहते काबू पा लिया गया वरना अगर थोड़ी भी देरी होती तो हादसा और बड़ा हो सकता था और जानमाल का ज़्यादा नुकसान हो सकता था।

 

यह भी पढ़ें: ये कैसी मां! पेट में रखा नौ महीने फिर 45 दिन के मासूम को उबलते पानी में डालकर उतार डाला मौत के घाट

 

पहली मंजिल पर फटा सिलेंडर, पूरी बिल्डिंग में फैला धुआँ

जांच में पता चला है कि सिलेंडर पहली मंजिल पर फटा था, जहाँ खाना बनाने का काम चल रहा था। सिलेंडर फटते ही एक तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते धुआँ पूरी बिल्डिंग में फैल गया। उस समय कुछ लोग सो भी रहे थे। फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी लोगों को जगा कर सुरक्षित बाहर निकाला।

इस पूरी घटना में करीब एक घंटे तक 100 लोग फंसे रहे लेकिन फायर ब्रिगेड की तत्परता और कुशल बचाव कार्य के कारण सभी को सुरक्षित बचा लिया गया। इस घटना ने एक बार फिर आवासीय इलाकों में गैस सिलेंडर की सुरक्षा और बचाव उपायों के महत्व को उजागर किया है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!