Earthquake: भारत के इस राज्य में भूकंप का जोरदार झटका, सुबह-सुबह कांपी धरती

Edited By Updated: 19 Apr, 2025 08:56 AM

mild tremors of earthquake were felt in assam

शनिवार सुबह असम में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। यह झटका उत्तर-पूर्व भारत के नागांव जिले में आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजीके मुताबिक भूकंप सुबह 7 बजकर 38 मिनट और 25 सेकेंड पर आया।

नेशनल डेस्क: शनिवार सुबह असम में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। यह झटका उत्तर-पूर्व भारत के नागांव जिले में आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजीके मुताबिक भूकंप सुबह 7 बजकर 38 मिनट और 25 सेकेंड पर आया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 मापी गई। यह झटके भले ही हल्के थे लेकिन साफ महसूस किए गए। झटके की तीव्रता कम होने के चलते किसी भी तरह की जनहानि या संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है।

10 किलोमीटर की गहराई पर था केंद्र

भूकंप का केंद्र नागांव जिले में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे रहा। इसका स्थान अक्षांश 26.50 डिग्री उत्तर और देशांतर 93.27 डिग्री पूर्व में दर्ज किया गया। इतनी कम गहराई पर केंद्र होने के कारण झटका थोड़ी देर के लिए लोगों को महसूस हुआ।

भूकंप की कड़ी में यह तीसरी घटना

असम में इससे पहले भी 28 मार्च और 27 फरवरी 2025 को भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।

भूकंप के लगातार झटकों से सतर्कता जरूरी

उत्तर-पूर्व भारत को भारत का भूकंप संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। ऐसे में लगातार झटकों का आना प्राकृतिक चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य में बड़ी तीव्रता के भूकंप की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!