बाइक या कार खरीदना हुआ मुश्किल, अब नई गाड़ी खरीदने से पहले करना होगा ये काम, नियम जानकर चौंक जाएंगे

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 12 Jun, 2025 10:32 AM

not be able to buy a new car without parking space in maharashtra

अब नई गाड़ी खरीदना उतना आसान नहीं होगा जितना पहले था। महाराष्ट्र सरकार एक ऐसा नया नियम प्रस्तावित कर रही है जो गाड़ी खरीदने से पहले आपको यह साबित करने के लिए मजबूर करेगा कि आपके पास उसे पार्क करने के लिए पर्याप्त जगह है या नहीं. इस नई नीति से राज्य...

नेशनल डेस्क। अब नई गाड़ी खरीदना उतना आसान नहीं होगा जितना पहले था। महाराष्ट्र सरकार एक ऐसा नया नियम प्रस्तावित कर रही है जो गाड़ी खरीदने से पहले आपको यह साबित करने के लिए मजबूर करेगा कि आपके पास उसे पार्क करने के लिए पर्याप्त जगह है या नहीं. इस नई नीति से राज्य में वाहन खरीदने की पूरी सोच बदल सकती है.

पार्किंग का सबूत देना होगा अनिवार्य

महाराष्ट्र सरकार की प्रस्तावित नीति के अनुसार नई कार और बाइक खरीदने के लिए आपके पास पार्किंग स्पेस का होना बेहद ज़रूरी होगा. अगर आपके पास पार्किंग स्पेस नहीं है या इसके पुख्ता सबूत नहीं हैं तो आप राज्य में कोई भी नया वाहन नहीं खरीद पाएंगे.

यह नियम शुरुआती तौर पर केवल शहरी इलाकों में लागू होगा जिसमें मुंबई, पुणे, ठाणे और नागपुर जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं. हालांकि ग्रामीण इलाकों और कमर्शियल वाहनों को इसमें फिलहाल छूट मिल सकती है.

 

यह भी पढ़ें: भारत में AI का बूम! मार्केट में ज़बरदस्त उछाल, तीन साल में होगा तीन गुना, इंडिया बनेगा टेक हब

 

'पार्किंग सर्टिफिकेट' के बिना नहीं होगा रजिस्ट्रेशन

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी खरीदने वाले लोगों को नगर निकाय से प्रमाणित पार्किंग स्पेस का सबूत दिखाना अनिवार्य होगा. परिवहन विभाग इस नीति को जल्द ही लागू करने की योजना बना रहा है जिसके तहत वाहन खरीदारों को स्थानीय नगर निगम या संबंधित अथॉरिटी से पार्किंग सर्टिफिकेट लेना होगा. यह सर्टिफिकेट यह सुनिश्चित करेगा कि उनके पास गाड़ी पार्क करने के लिए पर्याप्त जगह मौजूद है.

 

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: आतंकवाद के खिलाफ भारत की जंग में इंडियन ऑयल बना सहारा, 4 गुना फ्यूल डिमांड चुटकियों में की पूरी

 

मुंबई जैसे भीड़भाड़ वाले शहरों में बिक्री पर असर की आशंका

इस पार्किंग सर्टिफिकेट के बिना नई गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन भी संभव नहीं होगा. ऐसे में मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन जैसे भीड़भाड़ वाली जगहों पर गाड़ियों की बिक्री पर सीधा असर पड़ सकता है. मुंबई में पार्किंग की जगह पहले से ही काफी सीमित है और यह नियम खरीदारों के लिए एक नई चुनौती पेश कर सकता है. इसके परिणामस्वरूप नई गाड़ियों की बिक्री में गिरावट भी देखने को मिल सकती है.

इस नीति का मुख्य उद्देश्य शहरों में पार्किंग की समस्या को कम करना और सड़कों पर गाड़ियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करना है. हालांकि इसके लागू होने के बाद आम लोगों और ऑटोमोबाइल उद्योग पर क्या प्रभाव पड़ता है यह देखना दिलचस्प होगा.

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!