1 मिसाइल 9 ठिकाने ध्वस्त! कितनी महंगी है भारत की 'सर्जिकल स्ट्राइक क्वीन' HAMMER?

Edited By Updated: 07 May, 2025 02:43 PM

operation sindoor hammer missiles fired from rafale know the price

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब भारत ने आज, 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के ज़रिए ज़बरदस्त अंदाज़ में दिया। इस संयुक्त सैन्य ऑपरेशन में भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) के...

नई दिल्ली: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब भारत ने आज, 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के ज़रिए ज़बरदस्त अंदाज़ में दिया। इस संयुक्त सैन्य ऑपरेशन में भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) के कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया। इस मिशन की खास बात थी – HAMMER मिसाइल का इस्तेमाल, जिसने भारतीय ताकत का नया परिचय दिया।

क्या है HAMMER मिसाइल और कितनी होती है इसकी कीमत?
HAMMER यानी Highly Agile Modular Munition Extended Range एक अत्याधुनिक एयर-टू-ग्राउंड गाइडेड मिसाइल है, जिसे खासतौर पर दुश्मन के बंकरों, छुपे ठिकानों और मजबूत संरचनाओं को नेस्तनाबूद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

कीमत:
85,000 से 1.5 लाख यूरो प्रति मिसाइल
यानी लगभग ₹70 लाख से ₹1.2 करोड़ रुपये तक
एक राफेल जेट में एक साथ 6 हैमर मिसाइलें फिट की जा सकती हैं।

HAMMER की मारक क्षमता और खूबियां
-50–70 किलोमीटर तक सटीक वार करने की क्षमता
-GPS और लेजर गाइडेंस सिस्टम से लैस
-इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग से अप्रभावित
-दिन-रात, हर मौसम में लक्ष्य को भेदने में सक्षम
-खासतौर पर कठिन इलाके और छिपे ठिकानों को उड़ाने के लिए बनाया गया

 ऑपरेशन सिंदूर: आतंकी ठिकानों का सफाया
इस ऑपरेशन में भारत ने जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिद्दीन, और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों के कई आतंकी ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में सैकड़ों आतंकियों को ढेर किया गया। HAMMER मिसाइल की सटीकता और राफेल की गति ने मिलकर इस ऑपरेशन को बेहद सफल और जानलेवा बना दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!