रवीना टंडन के नाम वाली मिसाइल से कांप उठा था पाकिस्तान, नवाज शरीफ की उड़ गई थी नींद, जानें सब कुछ

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 10 May, 2025 03:20 PM

pakistan was shaken by the missile named after raveena tandon

भारत और पाकिस्तान के बीच जब-जब तनाव बढ़ा है, तब-तब भारतीय सेना ने अपनी रणनीति से दुश्मन को चौंकाया है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम भी इस रणनीति का हिस्सा बन सकता है?

नेशनल डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच जब-जब तनाव बढ़ा है, तब-तब भारतीय सेना ने अपनी रणनीति से दुश्मन को चौंकाया है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम भी इस रणनीति का हिस्सा बन सकता है? 90 के दशक की खूबसूरत और दमदार अभिनेत्री रवीना टंडन को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पसंद करते थे। इसी बात को भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान मजाकिया अंदाज में हथियार बना दिया। एक मिसाइल पर लिखा गया – "नवाज शरीफ के लिए, रवीना टंडन की ओर से" – और यह बात इतिहास बन गई। यह किस्सा जितना मज़ेदार है, उतना ही गर्व से भर देने वाला भी।

जब पाकिस्तान के पीएम को भा गई बॉलीवुड की 'टिप टिप बरसा पानी' गर्ल

90 के दशक में रवीना टंडन ने बॉलीवुड में एक के बाद एक हिट फिल्में दीं। उनकी खूबसूरती और अदाकारी के कायल सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं थे, बल्कि पाकिस्तान के नेता भी उनकी दीवानगी से अछूते नहीं रहे। एक इंटरव्यू में खुद नवाज शरीफ ने यह कुबूल किया था कि उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस रवीना टंडन हैं। यही बात बाद में चर्चा का विषय बन गई, जब भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध छिड़ा।

कारगिल युद्ध में सेना ने चुनी अनोखी रणनीति

जब युद्ध का माहौल बना तो भारतीय सेना ने सिर्फ हथियारों से नहीं, बल्कि अपने हौसले और ह्यूमर से भी पाकिस्तान को जवाब दिया। कुछ मिसाइलों और बमों पर सैनिकों ने लिखा – "नवाज शरीफ के लिए, रवीना टंडन की ओर से" और एक दिल का चित्र भी बनाया गया। यह संदेश सीधा पाकिस्तानी मोर्चे की ओर भेजा गया। यह केवल युद्ध का संदेश नहीं था, बल्कि भारत की सेना की चालाकी और मनोवैज्ञानिक रणनीति भी थी।

वायरल हुईं तस्वीरें, देश ने कहा – सलाम है जवानों को

इन मिसाइलों की तस्वीरें जैसे ही सामने आईं, सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। लोगों ने इसे भारतीय सेना की शानदार सूझबूझ कहा और गर्व से भर गए। कई लोगों ने इसे 'क्रिएटिव वारफेयर' का उदाहरण बताया, जिसमें दुश्मन का मनोबल गिराने के लिए हास्य और रणनीति दोनों का इस्तेमाल किया गया।

रवीना टंडन ने भी दिया था जवाब

जब यह किस्सा सामने आया तो रवीना टंडन ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा – "अगर देश की रक्षा के लिए सीमा पर खड़ा होना पड़े तो मैं जरूर जाऊंगी।" हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह युद्ध की बजाय संवाद को प्राथमिकता देती हैं। रवीना ने यह बयान पूरे आत्मविश्वास और जिम्मेदारी के साथ दिया, जिसने उनके देशप्रेम को भी उजागर किया।

बॉलीवुड की ग्लैमर क्वीन बनीं देशभक्ति की प्रतीक

रवीना टंडन ना सिर्फ फिल्मों में एक ग्लैमर आइकन रही हैं, बल्कि आज भी समाज और देश के मुद्दों पर खुलकर बोलती हैं। उन्हें 2023 में भारत सरकार द्वारा 'पद्मश्री' से सम्मानित किया गया था। फिल्मों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। लेकिन यह किस्सा उन्हें एक 'देशभक्त अदाकारा' के रूप में भी हमारे सामने पेश करता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!