Edited By Harman Kaur,Updated: 16 Jun, 2025 03:23 PM

बेंगलुरु शहर के जयनगर इलाके से रैपिडो बाइक टैक्सी ड्राइवर की गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला यात्री के साथ ड्राइवर मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है। यह घटना उस समय हुई जब महिला ने लापरवाही से बाइक चलाने पर आपत्ति जताई और ड्राइवर...
नेशनल डेस्क: बेंगलुरु शहर के जयनगर इलाके से रैपिडो बाइक टैक्सी ड्राइवर की गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला यात्री के साथ ड्राइवर मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है। यह घटना उस समय हुई जब महिला ने लापरवाही से बाइक चलाने पर आपत्ति जताई और ड्राइवर से बहस करने लगी।
भाषा बनी विवाद की वजह
बताया जा रहा है कि महिला अंग्रेजी में बात कर रही थी, जबकि ड्राइवर सिर्फ कन्नड़ भाषा समझ पा रहा था। दोनों के बीच भाषा की यह असहजता बहस को और भी बढ़ा गई। मामले ने तब तूल पकड़ा जब महिला ने न केवल किराया देने से मना कर दिया बल्कि हेलमेट भी लौटाने से इनकार कर दिया। इसी के बाद ड्राइवर ने महिला को थप्पड़ मार दिया, जिससे वह नीचे गिर गई।
भीड़ बनी मूकदर्शक
वीडियो में साफ दिख रहा है कि घटना के वक्त आसपास कई लोग मौजूद थे, पर किसी ने भी ड्राइवर को रोकने की कोशिश नहीं की। शुरुआती बहस में कुछ लोग हस्तक्षेप करते नजर आए, लेकिन मारपीट के दौरान सभी चुप्पी साध गए।

पुलिस ने क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने महिला से शिकायत दर्ज कराने को कहा, लेकिन उसने केस को आगे न बढ़ाने की इच्छा जताई। इसके बावजूद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बाइक टैक्सियों पर हाई कोर्ट का रुख
गौरतलब है कि अप्रैल में कर्नाटक हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दोपहिया टैक्सियों पर रोक लगाने का निर्देश दिया था। सरकार का कहना था कि बाइक टैक्सी को वाणिज्यिक वाहन के तौर पर अनुमति नहीं दी जा सकती। ऐसे में जल्द ही कर्नाटक की सड़कों से बाइक टैक्सी गायब हो सकती हैं।