PF बैलेंस जानना चाहते हैं? इन 4 आसान तरीकों से तुरंत मिलेगी जानकारी

Edited By Updated: 28 Jun, 2025 09:51 PM

want to know your pf balance

भारत में कामकाजी लोगों के लिए भविष्य निधि (Provident Fund – PF) एक महत्वपूर्ण बचत साधन है। कर्मचारी की मासिक सैलरी का 12% हिस्सा PF खाते में जमा होता है, और उतना ही योगदान कंपनी (नियोक्ता) की ओर से भी किया जाता है। यह रकम रिटायरमेंट के बाद या...

नेशनल डेस्कः भारत में कामकाजी लोगों के लिए भविष्य निधि (Provident Fund – PF) एक महत्वपूर्ण बचत साधन है। कर्मचारी की मासिक सैलरी का 12% हिस्सा PF खाते में जमा होता है और उतना ही योगदान कंपनी (नियोक्ता) की ओर से भी किया जाता है। यह रकम रिटायरमेंट के बाद या इमरजेंसी स्थिति में बेहद काम आती है। साथ ही जमा रकम पर हर साल ब्याज भी मिलता है।

कई बार लोगों को यह नहीं पता होता कि उनके PF खाते में कितनी राशि जमा हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि अब आप घर बैठे ही अपने PF बैलेंस की जानकारी आसानी से हासिल कर सकते हैं। यहां हम आपको बताते हैं EPFO द्वारा दिए गए चार प्रमुख तरीकों के बारे में, जिनसे आप PF बैलेंस जान सकते हैं। साथ ही बताएंगे सबसे आसान तरीका कौन-सा है।


1. SMS भेजकर जानें PF बैलेंस

अगर आपका मोबाइल नंबर EPFO के रिकॉर्ड में रजिस्टर्ड है, तो आप एक SMS भेजकर अपने पीएफ खाते का बैलेंस जान सकते हैं।

कैसे करें:

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस फॉर्मेट में SMS करें:
    EPFOHO UAN HIN
    (यहां "HIN" का मतलब हिंदी भाषा है, अन्य भाषाओं के लिए अलग कोड हैं – जैसे ENG के लिए English)

  • SMS भेजें इस नंबर पर: 7738299899

ध्यान दें:
UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिव और आधार से लिंक होना चाहिए।


2. मिस्ड कॉल देकर पता करें PF बैलेंस (सबसे आसान तरीका)

यह तरीका सबसे तेज और आसान माना जाता है, क्योंकि इसके लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं होती।

कैसे करें:

  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर पर मिस्ड कॉल दें: 9966044425

  • कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल पर PF बैलेंस का SMS आ जाएगा।

शर्त:
UAN नंबर एक्टिव और आधार, PAN या बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए।


3. EPFO वेबसाइट के माध्यम से

आप EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी बैलेंस चेक कर सकते हैं।

स्टेप्स:

  1. वेबसाइट खोलें: https://www.epfindia.gov.in

  2. ‘Our Services’ सेक्शन में ‘For Employees’ पर क्लिक करें।

  3. ‘Member Passbook’ पर क्लिक करें।

  4. UAN, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करें।

  5. लॉगिन के बाद आप अपनी PF पासबुक देख सकते हैं, जिसमें बैलेंस की पूरी जानकारी होती है।


4. उमंग ऐप (UMANG App) से PF बैलेंस देखें

UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) भारत सरकार की एक बहुउपयोगी ऐप है, जिसके जरिए आप कई सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

कैसे करें:

  1. UMANG ऐप डाउनलोड करें और लॉगिन करें।

  2. EPFO सेक्शन में जाएं।

  3. ‘View Passbook’ विकल्प पर क्लिक करें।

  4. UAN नंबर डालें और OTP के जरिए वेरीफाई करें।

  5. आपकी पासबुक स्क्रीन पर दिख जाएगी, जिसमें बैलेंस की जानकारी होगी।


कौन-सा तरीका सबसे आसान है?

इन सभी विकल्पों में मिस्ड कॉल वाला तरीका सबसे आसान और त्वरित है। यह न तो इंटरनेट पर निर्भर करता है, न ही ऐप या वेबसाइट लॉगिन की जरूरत पड़ती है। बस एक कॉल और कुछ सेकंड में जानकारी आपके पास होती है।


जरूरी बातें ध्यान रखें:

  • UAN नंबर एक्टिव होना चाहिए।

  • आधार, PAN और बैंक अकाउंट UAN से लिंक होने चाहिए।

  • मोबाइल नंबर EPFO के रिकॉर्ड में रजिस्टर्ड होना चाहिए।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!