Wedding in Germany: महुआ मोइत्रा की डेस्टिनेशन वेडिंग: जानें जर्मनी में शादी करने के लिए कितना पैसा करना पड़ता है खर्च

Edited By Anu Malhotra,Updated: 05 Jun, 2025 05:24 PM

wedding in germany mahua moitra biju janata dal mp pinaki mishra

तृणमूल कांग्रेस की तेजतर्रार सांसद महुआ मोइत्रा इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी बयान या बहस को लेकर नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी की एक बड़ी खबर को लेकर। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने 3 मई 2025 को जर्मनी में बीजू जनता दल के...

नेशनल डेस्क: तृणमूल कांग्रेस की तेजतर्रार सांसद महुआ मोइत्रा इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी बयान या बहस को लेकर नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी की एक बड़ी खबर को लेकर। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने 3 मई 2025 को जर्मनी में बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा के साथ विवाह कर लिया। एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें महुआ मोइत्रा पारंपरिक साड़ी में नजर आ रही हैं और अपने जीवनसाथी का हाथ थामे हुए हैं।

अब जब उनकी शादी की जगह और तरीका सामने आया है, तो कई लोग यह जानना चाह रहे हैं कि जर्मनी में शादी करने का प्रोसेस क्या है और वहां कितना खर्च आता है?

भारतीय नागरिक जर्मनी में कैसे कर सकते हैं शादी?

अगर कोई भारतीय नागरिक जर्मनी में विवाह करना चाहता है, तो इसके लिए उसे सबसे पहले मैरिज वीजा (Marriage Visa) की आवश्यकता होगी। इस वीजा के जरिए उसे जर्मनी में कानूनी रूप से शादी करने की अनुमति मिलेगी।
इसके लिए जरूरी दस्तावेज़ों में शामिल हैं:

  • वैध पासपोर्ट

  • जन्म प्रमाण पत्र

  • अविवाहित होने का शपथ पत्र या यदि पहले शादी हो चुकी हो तो तलाक/मृत्यु प्रमाण पत्र

  • जर्मन अथॉरिटी से अप्रूवल डॉक्युमेंट्स

 जर्मनी में शादी का औसत खर्च कितना है?

एक सामान्य जर्मन शादी में खर्च की बात करें तो साल 2024 के आंकड़ों के अनुसार, एक शादी पर औसतन 15,452 यूरो (लगभग ₹14 लाख) तक का खर्च आता है। 2023 की तुलना में यह खर्च 8% अधिक रहा।

कुछ अहम खर्चों का अनुमान इस प्रकार है:

  • खाना-पीना: €7,800 (₹7.1 लाख)

  • संगीत/डीजे: €1,350 (₹1.2 लाख)

  • फोटोग्राफर: €1,667 (₹1.5 लाख)

  • विवाह परिधान: €1,358 (₹1.2 लाख)

  • सजावट: €740 (₹67,000)

  • कार्ड्स और स्टेशनरी: €303 (₹27,000)

जर्मनी में शादी का बजट कपल्स की पसंद और आयोजन की भव्यता पर निर्भर करता है। कुछ कपल्स जहां €5,000 से कम में शादी निपटा लेते हैं, वहीं कुछ लोग €40,000 (₹36 लाख) से अधिक खर्च भी करते हैं।

 तो क्या महुआ मोइत्रा की शादी भी भव्य रही?

हालांकि उनकी शादी बेहद निजी और शांत माहौल में हुई, लेकिन उनकी सार्वजनिक छवि और राजनीतिक प्रोफाइल को देखते हुए इतना तो तय है कि शादी में अच्छी-खासी योजना और खर्च जरूर हुआ होगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!