Dream Astrology: सपनों में बार-बार दिख रही हैं ये चीजें तो समझिए ऊपर वाला है मेहरबान !

Edited By Updated: 01 May, 2025 12:24 PM

dream astrology

हम सभी कभी न कभी ऐसे सपने जरूर देखते हैं जो बार-बार दोहराए जाते हैं। कभी कोई वस्तु, कभी कोई व्यक्ति या कोई विशेष स्थान, जो हमारी नींद में बार-बार आता है। क्या आपने कभी सोचा है कि इन

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Dream Astrology: हम सभी कभी न कभी ऐसे सपने जरूर देखते हैं जो बार-बार दोहराए जाते हैं। कभी कोई वस्तु, कभी कोई व्यक्ति या कोई विशेष स्थान, जो हमारी नींद में बार-बार आता है। क्या आपने कभी सोचा है कि इन सपनों का कोई मतलब भी हो सकता है? क्या ये केवल दिमाग का खेल हैं या फिर ब्रह्मांड की ओर से कोई संकेत ? हिंदू धर्म, स्वप्न शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में सपनों को ईश्वरीय संदेश का माध्यम माना गया है। कुछ सपनों को शुभ और कुछ को अशुभ संकेतों से जोड़ा गया है। विशेष रूप से कुछ ऐसी चीजें हैं जो यदि सपनों में बार-बार दिखाई दें, तो यह आने वाली खुशियों और बरकत का इशारा मानी जाती हैं।

फूलों का दिखना –
अगर आपको बार-बार सपनों में खिले हुए रंग-बिरंगे फूल दिखाई देते हैं तो यह एक अत्यंत शुभ संकेत माना जाता है। यह बताता है कि आपके जीवन में खुशियां, प्रेम और शांति आने वाली है। खासकर कमल या गुलाब जैसे फूलों का दिखना, मां लक्ष्मी और सौभाग्य का प्रतीक है। यह संकेत करता है कि आपके घर में धन, वैभव और संतोष का आगमन होगा।

PunjabKesari Dream Astrology

सोना या गहने 
अगर आपको सपनों में सोना, चांदी या बहुमूल्य गहने दिखाई दें, तो समझ लीजिए कि आपको जल्द ही धन की प्राप्ति हो सकती है। यह आर्थिक उन्नति, नया काम, प्रमोशन या किसी रुके हुए पैसे के वापस मिलने का संकेत देता है। आपकी वित्तीय स्थिति में तेजी से सुधार होने वाला है।

दीपक या रोशनी
यदि सपनों में बार-बार जल
ता हुआ दीपक, दीया या तेज रोशनी दिखाई देती है, तो यह आत्मा के शुद्ध होने और जीवन में सकारात्मकता के प्रवेश का प्रतीक है। यह ईश्वर की कृपा और शुभ फल की ओर इशारा करता है।

हाथी या गाय का दिखना 
गाय और हाथी दोनों ही हिंदू धर्म में शुभ और पूजनीय माने जाते हैं। अगर ये बार-बार आपके सपनों में आ रहे हैं, तो समझ लीजिए घर में सौभाग्य आने वाला है।

PunjabKesari Dream Astrology

साफ पानी या झरना 
अगर आप सपने में बार-बार बहते हुए झरने, साफ नदी या समुद्र की लहरें देखते हैं, तो यह मानसिक शांति और जीवन में नए अवसरों का संकेत है। यह दर्शाता है कि आपके जीवन से अवरोध दूर होने वाले हैं।

चावल या अनाज
सपनों में बार-बार चावल, गेहूं या अन्य अनाज देखना बहुत ही शुभ माना जाता है। यह संकेत देता है कि घर में कभी धन और भोजन की कमी नहीं होगी। विशेषकर अगर आप सपने में किसी को चावल दान करते हुए देखते हैं, तो यह अत्यंत शुभ है।

PunjabKesari Dream Astrology
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!