ऋषि पंचमी: आज इन राशियों की हर मनोकामना होगी पूरी

Edited By Updated: 20 Sep, 2023 08:38 AM

rashifal in hindi

मेष: सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, इसलिए खान-पान लिमिट में करना ठीक रहेगा, लेन-देन तथा लिखत पढ़त के काम भी सचेत रहकर करने

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, इसलिए खान-पान लिमिट में करना ठीक रहेगा, लेन-देन तथा लिखत पढ़त के काम भी सचेत रहकर करने ठीक रहेंगे।

Rishi Panchami: पापों से मुक्ति के लिए ऋषि पंचमी पर इस विधि से शुभ मुहूर्त में करें पूजा

वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा ठीक, कोई भी काम अनमने मन से नहीं करना चाहिए, फैमिली फ्रंट पर भी नाराजगी तथा तनातनी रहने का डर।

Budhwar Upay: अगर मेहनत करने पर भी सफलता नहीं मिल रही तो करें ये उपाय ...

मिथुन: कमजोर दिखने वाले शत्रु को भी दुर्बल समझने की भूल न करें क्योंकि मौका मिलने पर वह कभी भी आपका लिहाज नहीं करेगा।

लव राशिफल 20 सितंबर - मिलेंगे जो तुमसे तो बताएंगे हम बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम

कर्क : मन तथा सोच पर नैगेटिविटी हावी रहेगी, इसलिए ध्यान रखें कि आपसे कोई गलत काम न हो जाए मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

आज का पंचांग- 20 सितंबर, 2023

सिंह : न तो कोर्ट कचहरी में जाएं और न ही कोर्ट कचहरी के साथ जुड़ा कोई काम हाथ में लें क्योंकि सितारा कमजोर तथा परेशानी देने वाला है।

Tarot Card Rashifal (20th september): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

कन्या: हल्की सोच तथा नेचर वाले लोग आपको नुक्सान पहुंचाने के लिए एक्टिव रहेंगे, इसलिए उनसे डिस्टैंस बनाकर रखना सही रहेगा।

आज का राशिफल 20 सितंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

तुला : सितारा धन लाभ तथा अर्थ दशा के लिए ढीला होगा, इसलिए न तो कोई कारोबारी टूर करें और न ही कामकाजी कामों में लापरवाही बरतें।

Rishi Panchami: इस विधि से भर लें धन-धान्य से अपना संसार

Skanda Sashti: निसंतान और संतान की सलामती की इच्छा रखने वाले पढ़ें ये आरती

वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मन बेकार के कामों की तरफ भटक सकता है, परेशानी भी रहेगी।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

धनु : समय चूंकि उलझनों-पेचीदगियों, झमेलों वाला है इसिलए हर फ्रंट पर सचेत रहना सही रहेगा, लेन-देन में भी सतर्कता बरतें।

Market Astrology (20 सितम्बर से 26 सितम्बर तक): आने वाले सप्ताह में सितारों का मार्कीट पर प्रभाव !

मकर: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने, कामकाजी प्लानिंग को आगे बढ़ाने वाला, कारोबारी टूर करने के लिए भी समय बेहतर।

Hanuman ji ki katha: हनुमान की जय से राम दरबार गूंज उठा...

कुम्भ:  किसी भी सरकारी काम के लिए यत्न न करें क्योंकि आपके किसी भी यत्न के सफल होने की आशा न होगी, मान-सम्मान को भी ठेस लग सकती है। 

स्वामी प्रभुपाद : जगत की प्रत्येक वस्तु ब्रह्म की अभिव्यक्ति है

मीन: समय बाधाओं-मुश्किलों वाला है इसलिए न तो कोई नया यत्न शुरू करें और न ही किसी चल रही कोशिश को आगे बढ़ाएं।

Samvatsari 2023: जैन धर्म का सर्वाधिक महत्वपूर्ण पर्व है संवत्सरी 

Mahalaxmi Vrat: ये है महालक्ष्मी व्रत से जुड़ी पूरी जानकारी

Tileswari Barua Death anniversary: देश की सबसे कम उम्र की शहीद तिलेश्वरी बरुआ जिनको 8 दशक बाद मिली इतिहास में जगह
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!