Edited By Niyati Bhandari,Updated: 10 Jul, 2023 07:23 AM

मेष- आज का दिन आपके लिए बहुत ही खुशनुमा रहने वाला है। व्यापार में पहले से ज्यादा लाभ होता हुआ नजर आएगा। दोस्तों के साथ मिलकर किसी धार्मिक
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- आज का दिन आपके लिए बहुत ही खुशनुमा रहने वाला है। व्यापार में पहले से ज्यादा लाभ होता हुआ नजर आएगा। दोस्तों के साथ मिलकर किसी धार्मिक स्थान पर जाने का प्लान बना सकते हैं। परिवार वालों के साथ मिलकर पिकनिक पर जाएंगे। सेहत में पहले से सुधार होगा।
वृष- अपना बिजनेस कर रहे लोगों को काम के सिलसिले में विदेश यात्रा भी करनी पड़ सकती है। किसी को पैसा उधार देने से पहले सोच-विचार कर लें। जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मन-मुटाव होने की संभावना है। सेहत को लेकर लापरवाही न करें।
मिथुन- आज कोई जरूरी काम पूरा होने की संभावना है। नौकरीपेशा लोगों को काम से जुड़ी खुशखबरी मिल सकती है। घर में अचानक किसी की सेहत बिगड़ने से मन पूरा दिन बेचैन रहेगा। युवाओं को समय के साथ खुद को बेहतर बनाना होगा। खानपान और जीवनशैली को बदलने की जरूरत है।
कर्क- ऑफिस में काम की गति अच्छी रहेगी, सारे रुके हुए काम पूरा करने में सफल होंगे। कार्यक्षेत्र में सीनियर्स का सहयोग मिलेगा। परिवार के साथ किसी जगह घूमने जाने का प्रोग्राम टल जाएगा। युवाओं को मनचाही नौकरी मिलेगी। तली-भुनी चीजों को खाने से बचना चाहिए।
सिंह- आज कारोबारियों को धन लाभ होने की उम्मीद है। व्यापार कर रहे लोगों को किसी पर भी आंख मूंद कर भरोसा नहीं करना चाहिए। छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। जीवनसाथी आपकी पसंद का कोई गिफ्ट देंगे।
कन्या- कार्यक्षेत्र में किसी सहयोगी से मन-मुटाव होने की संभावना है। बिजनेस कर रहे लोगों को फोन के जरिए कोई जानकारी मिल सकती है। कोर्ट-कचहरी के मामले में फैसला आपके हक में होगा। युवाओं को किसी की बातों में आने से बचना चाहिए। माता की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला- आज बच्चों से कोई अच्छी खबर मिलेगी। कार्यक्षेत्र में मेहनत के हिसाब से फल प्राप्त होगा। धन से जुड़ी चिंताएं दूर होंगी और साथ ही रुके हुए धन की प्राप्ति भी होगी। दोस्तों के साथ आउटिंग पर जाने से ख़ुशी मिलेगी। इस राशि के बच्चे खेल-कूद में व्यस्त रहेंगे।
वृश्चिक- किसी अनुभवी व्यक्ति की बेहतर सलाह मिलने से आपको पैसे कमाने का नया जरिया प्राप्त होगा। मित्रों के साथ किसी बात को लेकर थोड़ी अनबन हो सकती है। खुद को ऊर्जा से भरा हुआ फील करेंगे। साथी के साथ अपने रिश्ते को सुधारने का प्रयास करेंगे।
धनु- जल्दबाजी में कोई फैसला करने से बचें। व्यापार में तेजी से मुनाफा होगा। परिवार के साथ किसी करीबी रिश्तेदार के यहां जाने का प्लान बन सकता है। जो युवा नौकरी की तलाश में हैं, उनको इंटरव्यू के लिए कॉल आ सकती है। संतान की सेहत को लेकर चिंता बनी रहेगी।
मकर- कार्यक्षेत्र में सारे आपकी काम की प्रशंसा करेंगे। शत्रु नीचा दिखाने का प्रयास कर सकते हैं, सावधान रहें। जो लोग नया घर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, उसके लिए समय बहुत अच्छा है। घर में नन्हें मेहमान के आने से खुशनुमा माहौल बना रहेगा। सिर का दर्द परेशान कर सकता है।
कुम्भ- करियर में अपने गुरु का सहयोग प्राप्त होगा। सकारात्मक सोच आपको कार्यों में सफलता दिलाएगी। लेन-देन के मामलों में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। परिवार वालों के साथ किसी टूर का प्लान बनाएंगे। कामकाज की अधिकता आपकी सेहत पर असर डाल सकती है।
मीन- आर्थिक रूप से सगे-संबंधियों से मदद मिलेगी। जीवनसाथी के सहयोग से कोई काम पूरा हो जाएगा। छात्रों को पढ़ाई के मामले में शिक्षकों का पूरा सहयोग मिलेगा। पुराने दोस्तों से मिलकर अच्छा महसूस करेंगे। सेहत को बेहतर बनाए रखने के लिए सुबह-शाम टहलना चाहिए।
