Edited By Parveen Kumar,Updated: 14 Jun, 2025 09:56 PM

अमेरिका के मिनेसोटा राज्य में एक ही रात दो बड़े नेताओं पर हमला हुआ, जिससे पूरे देश में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, पूर्व हाउस स्पीकर और डेमोक्रेट नेता मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर पुलिस की...
इंटरनेशल डेस्क: अमेरिका के मिनेसोटा राज्य में एक ही रात दो बड़े नेताओं पर हमला हुआ, जिससे पूरे देश में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, पूर्व हाउस स्पीकर और डेमोक्रेट नेता मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर पुलिस की वर्दी में आए थे, जिससे किसी को शक नहीं हुआ और वे सीधे घर के अंदर घुस गए।
दूसरी ओर, मिनेसोटा के सीनेटर जॉन हॉफमैन पर भी उसी रात उनके घर में हमला हुआ। उन्हें भी गोली मारी गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हैं और इलाज चल रहा है।
हमलावर बना रहा पुलिस की पहचान
पुलिस ने बताया कि हमलावर खुद को पुलिस अफसर बताकर लोगों के घरों में घुस रहा है। वह गोरे रंग का है, भूरे बाल और नीली शर्ट व काली बुलेटप्रूफ जैकेट पहने था। पुलिस ने आसपास के इलाकों में शेल्टर-इन-प्लेस अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से अपील की है कि जब तक दो असली पुलिस अफसर पहचान के साथ न आएं, तब तक दरवाजा न खोलें।
गवर्नर बोले- यह राजनीतिक हत्या है
मिनेसोटा के गवर्नर टिम वॉल्ज़ ने इस घटना को "राजनीतिक हत्या" करार दिया। उन्होंने कहा कि मेलिसा उनकी करीबी दोस्त थीं और यह एक बहुत ही दुखद और डराने वाली घटना है। हमलावरों का तरीका एक जैसा था, जिससे साफ है कि यह एक सुनियोजित हमला था और नेताओं को जानबूझकर निशाना बनाया गया।
नेताओं का परिचय
मेलिसा हॉर्टमैन: 2004 से राजनीति में थीं, दो बच्चों की मां, पेशे से वकील।
जॉन हॉफमैन: 2012 से सीनेटर हैं, सलाहकार फर्म चलाते हैं, स्कूल बोर्ड के उपाध्यक्ष रह चुके हैं।
अमेरिका में बढ़ रही राजनीतिक हिंसा
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका में राजनीतिक नेताओं पर हमलों और धमकियों की घटनाएं बढ़ रही हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो की एक रिपोर्ट में यह चिंता पहले ही जताई गई थी। अमेरिकी सीनेटर एमी क्लोबुचार ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है।
लोगों से सतर्क रहने की अपील
पुलिस, FBI और अन्य केंद्रीय एजेंसियां मिलकर हमलावर की तलाश में लगी हैं। जब तक अपराधी पकड़ा नहीं जाता, तब तक सभी स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत 911 पर कॉल करने की सलाह दी गई है।