हो जाओ सावधान! यह खबर आपके लिए, किसी भी ट्रिप को प्लान करने से पहले ज़रूर पढ़ लें यह एडवाइजरी

Edited By Updated: 11 Jul, 2025 08:56 AM

don t go to iran america gave a stern warning to its citizens

अमेरिका ने दुनिया भर में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एक विशेष ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है जिसमें उन्हें मध्य पूर्व के देश ईरान न जाने की सख्त सलाह दी गई है। अमेरिका के विदेश विभाग ने साफ कहा है कि ईरान की यात्रा करना बेहद जोखिम भरा साबित हो सकता...

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका ने दुनिया भर में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एक विशेष ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है जिसमें उन्हें मध्य पूर्व के देश ईरान न जाने की सख्त सलाह दी गई है। अमेरिका के विदेश विभाग ने साफ कहा है कि ईरान की यात्रा करना बेहद जोखिम भरा साबित हो सकता है। लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी ट्रिप को प्लान करने से पहले यह एडवाइजरी ज़रूर पढ़ लें।

ईरानी मूल के लोगों और दोहरी नागरिकता वालों को विशेष चेतावनी

अमेरिका के विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने मीडिया को इस एडवाइजरी के बारे में बताया और विशेष रूप से ईरानी मूल के अमेरिकी नागरिकों से ईरान न जाने का आग्रह किया। विदेश विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ईरान की सरकार को दोहरी नागरिकता रखने वाले लोग बिल्कुल पसंद नहीं हैं। इसलिए अमेरिका की नागरिकता रखने वाले ईरानी मूल के लोग अगर ईरान न जाएं तो बेहतर होगा वरना वे परेशानी में फंस सकते हैं। ईरान की पुलिस उन्हें हिरासत में ले सकती है और ऐसे में अमेरिकी दूतावास या अधिकारी उनकी बचाव करने की सुविधा का इस्तेमाल भी नहीं कर पाएंगे।

PunjabKesari

ईरान-अमेरिका में तनाव बरकरार, ट्रंप को मिल रही धमकियां

यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब ईरान और इजरायल में सीजफायर हो चुका है लेकिन ईरान और अमेरिका के बीच तनाव लगातार चल रहा है। ईरान लगातार अमेरिका और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धमकियां दे रहा है। ऐसे में अमेरिका के नागरिक ईरान में सुरक्षित नहीं माने जा रहे हैं।

अमेरिका ने लॉन्च की नई वेबसाइट

ईरान की यात्रा न करने संबंधी और अन्य देशों की ट्रैवल एडवाइजरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अमेरिका ने एक नई वेबसाइट state.gov लॉन्च की है। इस वेबसाइट पर ट्रैवल एडवाइजरी कई भाषाओं में अपलोड की गई है। अमेरिकी नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी देश का किसी भी तरह का ट्रिप प्लान करने से पहले इस वेबसाइट को ज़रूर देखें।

PunjabKesari

ईरान-इजरायल युद्ध से बढ़े तनाव के हालात

गौरतलब है कि ईरान और इजरायल के बीच हाल ही में हुए युद्ध के चलते ईरान और अमेरिका के संबंध और ज़्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं। इजरायल ने 12 जून को ईरान पर उसके न्यूक्लियर प्रोग्राम को रोकने के लिए हमला किया था और इस कार्रवाई में अमेरिका ने इजरायल को खुला समर्थन दिया। इजरायल ने जब ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया तो ईरान ने भी जवाबी सैन्य कार्रवाई की।

12 दिन तक चली इस जंग में ईरान को कई बार सीजफायर करने के लिए कहा गया लेकिन ईरान अपनी जिद पर अड़ा रहा। इसके बाद अमेरिका ने भी ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया। जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान ने अमेरिका के सैन्य ठिकानों पर भी हमला किया। हालांकि कतर की मध्यस्थता से ईरान और इजरायल में सीजफायर हो गया है लेकिन ईरान और अमेरिका के बीच तनातनी अभी भी जारी है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!