Edited By Rahul Rana,Updated: 16 Jun, 2025 05:00 PM

पिछले शुक्रवार से इजरायल और ईरान के बीच भयंकर जंग छिड़ी हुई है, जिसमें दोनों देशों ने एक-दूसरे पर घातक हमले किए हैं। इस बीच इजरायल ने सोमवार को एक बड़ा बयान जारी करते हुए दावा किया है कि उसने ईरान की राजधानी तेहरान के ऊपर हवाई नियंत्रण (Aerial...
इंटरनेशनल डेस्क : पिछले शुक्रवार से इजरायल और ईरान के बीच भयंकर जंग छिड़ी हुई है, जिसमें दोनों देशों ने एक-दूसरे पर घातक हमले किए हैं। इस बीच इजरायल ने सोमवार को एक बड़ा बयान जारी करते हुए दावा किया है कि उसने ईरान की राजधानी तेहरान के ऊपर हवाई नियंत्रण (Aerial Superiority) प्राप्त कर लिया है। इजरायली सेना का कहना है कि उसने ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम और मिसाइल इंफ्रास्ट्रक्चर को इतनी बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया है कि अब उसके लड़ाकू विमान बिना किसी गंभीर खतरे के तेहरान के ऊपर उड़ सकते हैं।
क्या है ऑपरेशन ‘राइजिंग लायन’?
इजरायल ने अपने इस हमले को ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ नाम दिया है, जिसके तहत उसने ईरान के कई न्यूक्लियर ठिकानों, मिसाइल लॉन्च साइट्स और एयर डिफेंस सिस्टम्स को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। यह हमला 1980 में हुए ईरान-इराक युद्ध के बाद ईरान पर सबसे बड़ा सैन्य हमला माना जा रहा है।
ईरान को हुआ कितना नुकसान?
इजरायली हमलों में अब तक ईरान को भारी क्षति हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैकड़ों ईरानी नागरिकों की मौत हो चुकी है और कई सैन्य अधिकारी व परमाणु वैज्ञानिक मारे गए हैं। ईरान ने अब तक 224 मौतों की पुष्टि की है, जबकि घायलों की संख्या 1,277 बताई जा रही है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया कि इनमें कितने सैनिक और कितने आम नागरिक हैं। इजरायल के हमले से ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बड़ा है और विशेषज्ञों का मानना है कि उसे इससे उबरने में लंबा वक्त लग सकता है।
इजरायल में क्या हालात हैं?
दूसरी तरफ ईरान भी लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है। उसने तेल अवीव, यरुशलम, हाईफा सहित इजरायल के कई प्रमुख शहरों पर मिसाइलें दागी हैं। इन हमलों में अब तक कम से कम 17 इजरायली नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 74 से अधिक लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज अस्पतालों में जारी है।