ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने रियो डी जेनेरियो पहुंचे PM मोदी

Edited By Pardeep,Updated: 06 Jul, 2025 06:12 AM

pm modi reached rio de janeiro to attend the brics summit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ब्राजील के रियो डी जनेरियो के गैलेओ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंच गए। वह राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर यहां हैं ताकि BRICS के 17वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले सकें।

इंटरनेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ब्राजील के रियो डी जनेरियो के गैलेओ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंच गए। वह राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर यहां हैं ताकि BRICS के 17वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले सकें। यह उनकी चौथी ब्राजील यात्रा है। 

1. ब्रिक्स सम्मेलन की तैयारियां

  • सम्मेलन 6–7 जुलाई को विकसित हो रहा है और इसका मुख्य विषय है:।

  • पहले विदेश मंत्री स्तर पर विवाद के बाद इस बार सभी सदस्यों ने एक जोहिक घोषणा-पत्र पर सहमति बनाई, जिसमें गाज़ा, इज़राइल–ईरान तनाव, अफ्रीका की UNSC प्रतिनिधित्व की मांग और अमेरिकी संरक्षणवाद की आलोचना जैसे मुद्दों शामिल हैं ।

2. द्विपक्षीय वार्ताएं

सम्मेलन के साथ-साथ पीएम मोदी ब्राजीलिया में राष्ट्रपति लूला से भी मुलाकात करेंगे। प्रमुख चर्चा के मुद्दे होंगे:

  • व्यापार और निवेश: ऊर्जा, कृषि, स्वास्थ्य, दवा एवं कृषि उत्पादों में सहयोग बढ़ाने पर जोर।

  • रक्षा और अंतरिक्ष सहयोग।

  • हरित ऊर्जा और जैव ईंधन (biofuels)।

  • डिजिटल तकनीक और जन संपर्क।

  • यूएन सुरक्षा परिषद सुधार: G4 की पहल पर भी सहमति बनी है।

3. भारत-ब्राज़ील रणनीतिक साझेदारी

  • 2024 की G20 अध्यक्षता में भारत का नेतृत्व मॉडल बनकर सामने आया और इसका असर ब्राज़ील के G20 एजेंडा पर भी देखा गया।

  • आईबीएसए (IBSA) फोरम के माध्यम से दोनों देश दक्षिण-दक्षिण सहयोग को भी मजबूत कर रहे हैं ।

4. भूटान-दक्षिण दौरे की तैयारियां

  • यह यात्रा मोदी-जी की 10 वर्षों में सबसे लंबी विदेश यात्रा है, जिसमें पांच देशों – घाना, ट्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और नामीबिया – की यात्रा शामिल है।

  • ब्राज़ील यात्रा के बाद उनका अगला पड़ाव नामीबिया में होगा, जहां वे संसद में संबोधन करेंगे और द्विपक्षीय समझौतों पर चर्चा करेंगे ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!