ट्रंप का गाजा पर शांति का आह्वान: “अब बहुत हो चुका, रोक दो जंग!”
Edited By Tanuja,Updated: 29 Jun, 2025 03:43 PM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल और हमास के बीच समझौते को लेकर बनती सहमति के बीच रविवार को गाजा में युद्धविराम वार्ता में प्रगति लाने की अपील की...
Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल और हमास के बीच समझौते को लेकर बनती सहमति के बीच रविवार को गाजा में युद्धविराम वार्ता में प्रगति लाने की अपील की। उन्होंने एक ऐसे समझौते का आह्वान किया, जो 20 महीने से जारी युद्ध को रोक देगा। इजराइल के एक अधिकारी ने बताया कि आने वाले हफ्तों में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की वाशिंगटन की यात्रा की योजना बनाई जा रही है, जो इस बारे में संकेत है कि एक नये समझौते पर काम हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः-रूस का सबसे बड़ा हवाई हमला: यूक्रेन पर एक रात में दागे 500 मिसाइल-ड्रोन, F16 ध्वस्त व पायलट ढेर
ट्रंप ने रविवार को ‘ट्रुथ सोशल' पर लिखा, “गाजा में समझौता करें। बंधकों को वापस करो।” अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को समझौते की उम्मीदें बढ़ाते हुए कहा था कि अगले सप्ताह युद्ध विराम समझौता हो सकता है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, “हम गाजा पर काम कर रहे हैं और इस मामले को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।” ट्रंप ने इजराइल और हमास से गाजा में युद्ध समाप्त करने का बार-बार आह्वान किया है।
ये भी पढ़ेंः- ईरान का आरोप-इजरायली हमलों में अजरबैजान का हाथ, कहा- आप हमारे दुश्मनों का दे रहे साथ! सौंपे सबूत