Edited By Pardeep,Updated: 13 Jun, 2025 11:28 PM

ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई ने इजराइल को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि ईरानी सेना इजराइल को 'लाचार और असहाय स्थिति' में पहुंचा देगी। यह बयान इजराइल द्वारा तेहरान और उसके आसपास किए गए भीषण हवाई हमलों के जवाब में आया है।
इंटरनेशनल डेस्कः ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई ने इजराइल को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि ईरानी सेना इजराइल को 'लाचार और असहाय स्थिति' में पहुंचा देगी। यह बयान इजराइल द्वारा तेहरान और उसके आसपास किए गए भीषण हवाई हमलों के जवाब में आया है। आयतुल्ला खामेनेई ने कहा, इजराइल को कोई राहत नहीं मिलेगी। हम अपने जवाब में आधे-अधूरे कदम नहीं उठाएंगे।
क्या हुआ था हाल ही में?
-
बीते शुक्रवार को इजराइल ने 200 से ज़्यादा फाइटर जेट्स से ईरान के कई सैन्य और परमाणु ठिकानों पर हमला किया था।
-
इस हमले में ईरान के 104 लोग मारे गए, जिनमें शीर्ष सैन्य अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिक भी शामिल हैं।
-
इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है।
ईरान का पलटवार
-
ईरान ने पहले ही 100 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागी थीं, हालांकि इजराइली सेना ने दावा किया है कि उसने अधिकतर हमलों को विफल कर दिया।
-
अब खामेनेई के इस बयान से साफ है कि ईरान अगला हमला और भी ज्यादा आक्रामक तरीके से करने की तैयारी में है।
खामेनेई का सख्त रुख
खामेनेई इससे पहले भी इजराइल को चेतावनी देते रहे हैं, लेकिन यह बयान अब तक का सबसे तीखा और निर्णायक माना जा रहा है। उन्होंने इशारा किया है कि:
-
ईरान अब रक्षात्मक नहीं, आक्रामक रवैया अपनाएगा।
-
इजराइल को भारी सैन्य नुकसान पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली गई है।
-
यह संघर्ष अब सिर्फ प्रतिस्पर्धा या बयानबाजी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें खुले युद्ध का खतरा बढ़ गया है।