अमेरिका में भारतीयों के गैरकानूनी प्रवेश की संख्या बढ़ी, वसूले जाते हैं 21000 डॉलर

Edited By Updated: 04 Feb, 2023 11:12 AM

cartels help indians to illegally cross into us for 21000

एरिजोना की कोचाइस काउंटी के शेरिफ मार्क डैनल्स ने वाशिंगटन में सांसदों से कहा कि अंतरराष्ट्रीय आपराधिक संगठन अमेरिकी सीमा में गैरकानूनी...

वाशिंगटन: एरिजोना की कोचाइस काउंटी के शेरिफ मार्क डैनल्स ने वाशिंगटन में सांसदों से कहा कि अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक संगठन अमेरिकी सीमा में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश करने में भारतीयों की मदद करने के एवज में उनसे औसतन 21,000 डॉलर वसूलते हैं। डैनल्स ने इस सप्ताह सदन की न्यायपालिका समिति के सदस्यों को बताया कि एक आपराधिक संगठन ने विदेशी नागरिक को गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में प्रवेश कराने के लिए कम से कम 7,000 डॉलर वसूले।

 

डैनल्स ने कहा कि मेक्सिको के साथ लगती सीमा सुरक्षित नहीं है। अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर अंतरराष्ट्रीय आपराधिक संगठनों का कब्जा है। उन्होंने कहा, ‘‘वे तय करते हैं कि कौन आएगा। उनका शुल्क इस बात से तय होता है कि आप कौन हैं। क्या आप किसी और देश से आने वाले आतंकवादी हैं।''

 

उन्होंने कांग्रेस सदस्य बैरी मूरे के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारतीयों से 21,000 डॉलर लिए जाते हैं, लेकिन न्यूनतम राशि अभी करीब 7,000 डॉलर है। इनमें से ज्यादातर लोगों के पास इतना पैसा नहीं होता है।'' डैनल्स ने कहा, ‘‘इसलिए जब वे देश में आते हैं, तो अंत में इन संगठनों के गुलाम बन जाते हैं, जो देह व्यापार, संगठित अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी और श्रम के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं।''  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!