खेल जगत में दौड़ी शोक की लहर, मैच खेलने जा रहे क्रिकेटर की ट्रेन में हार्ट अटैक से मौत

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 05 Jun, 2025 12:16 PM

cricketer going to play a match dies of a heart attack in the train

पंजाब के 39 वर्षीय व्हीलचेयर क्रिकेटर विक्रम की एक टी10 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जाते वक्त ट्रेन में ही दिल का दौरा (हार्ट अटैक) से मौत हो गई। ये घटना 5 जून को हुई जब विक्रम और उनकी टीम ग्वालियर में होने वाली 7वीं श्रीमंत माधवराव सिंधिया मेमोरियल...

नेशनल डेस्क: पंजाब के 39 वर्षीय व्हीलचेयर क्रिकेटर विक्रम की एक टी10 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जाते वक्त ट्रेन में ही दिल का दौरा (हार्ट अटैक) से मौत हो गई। ये घटना 5 जून को हुई जब विक्रम और उनकी टीम ग्वालियर में होने वाली 7वीं श्रीमंत माधवराव सिंधिया मेमोरियल टी10 चैंपियनशिप में भाग लेने जा रहे थे। इस हादसे ने ना सिर्फ उनकी टीम बल्कि पूरे भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट जगत को गहरे शोक में डुबो दिया। विक्रम ट्रेन से दिल्ली पार कर रहे थे, तभी उन्हें तेज सिरदर्द और बेहद पसीना आने की शिकायत हुई। साथियों ने तुरंत रेलवे जीआरपी को सूचित किया। उन्हें बताया गया कि मथुरा स्टेशन पर डॉक्टर उपलब्ध होंगे। विक्रम तब तक सोने चले गए, लेकिन जब ट्रेन मथुरा पहुंची तो उन्हें होश में नहीं पाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कौन थे विक्रम?

विक्रम पंजाब के मलेरकोटला जिले के पोहिर गांव के रहने वाले थे। उन्होंने करीब एक दशक पहले व्हीलचेयर क्रिकेट खेलना शुरू किया था। 2020 में वह भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के लिए बांग्लादेश सीरीज में चुने गए थे, लेकिन कोविड महामारी के कारण वह सीरीज रद्द हो गई और उनका भारत के लिए खेलने का सपना अधूरा रह गया। इसके बाद उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतर-क्षेत्रीय टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया।

पिछले साल के चैंपियन खिलाड़ी थे विक्रम

विक्रम ने पिछले वर्ष यही टूर्नामेंट खेला था और पंजाब को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उनके साथी राजा ने बताया कि वह इस साल भी बेहद उत्साहित थे और टूर्नामेंट को लेकर काफी जिम्मेदार महसूस कर रहे थे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

क्रिकेट जगत में शोक की लहर

भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के कप्तान सोमजीत सिंह गौर ने कहा – "हमने विक्रम को खो दिया।" विक्रम को जानने वाले हर खिलाड़ी की आंखें नम हैं। व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया के अध्यक्ष और डीसीसीआई के संयुक्त सचिव (रिटायर्ड स्क्वाड्रन लीडर) अभय प्रताप सिंह ने भी विक्रम के निधन पर गहरा शोक जताया।

भारत में दिव्यांग क्रिकेट की संरचना

भारत में दिव्यांग क्रिकेट के लिए चार संगठन सक्रिय हैं –

  1. व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया

  2. इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन

  3. फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया

  4. क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया

ये सभी संगठन डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (DCCI) के अंतर्गत आते हैं। 2021 में बीसीसीआई सचिव जय शाह के मार्गदर्शन में इन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और टूर्नामेंट में भागीदारी का मौका मिला।

मेडिकल जांच के बाद भी चूक

डीसीसीआई के सचिव रवि चौहान ने बताया कि टूर्नामेंट से पहले सभी खिलाड़ियों की मेडिकल जांच होती है। बावजूद इसके विक्रम की स्थिति अचानक गंभीर हुई और उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्होंने यह भी कहा कि टूर्नामेंट का आयोजन राज्य संघ कर रहे थे लेकिन इसमें शामिल हर खिलाड़ी हमारी क्रिकेट बिरादरी का हिस्सा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!