Edited By Seema Sharma,Updated: 09 Feb, 2023 10:45 AM

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली की आबकारी नीति (Excise Policy of Delhi) में कथित ‘‘अनियमितताओं'' से जुड़े धन शोधन के मामले में विज्ञापन के पेशे से जुड़े राजेश जोशी को गिरफ्तार किया है।
नेशनल डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली की आबकारी नीति (Excise Policy of Delhi) में कथित ‘‘अनियमितताओं'' से जुड़े धन शोधन के मामले में विज्ञापन के पेशे से जुड़े राजेश जोशी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जोशी को मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act) (PMLA) की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।
गोवा विधानसभा चुनाव में कथित तौर पर रिश्वत लेने-देने के संबंध में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मामले में दाखिल किए अपने दूसरे आरोपपत्र में दावा किया है कि दिल्ली की अब रद्द कर दी गई आबकारी नीति में कथित रूप से ली गई 100 करोड़ रुपए की ‘‘रिश्वत'' के एक हिस्से का इस्तेमाल 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के अभियान में किया गया।
ईडी मामले में अभी तक जोशी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और ED ने अपनी शिकायत में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सरकार के कई अन्य आबकारी अधिकारियों को आरोपी बनाया है।