ईरान में फंसे 10 हजार भारतीय नागरिक! तेहरान बोला-'बार्डर खुले...जा सकते', भारत ने शुरू की रेस्क्यू की तैयारी

Edited By Tanuja,Updated: 16 Jun, 2025 04:24 PM

iran allows evacuation of indian nationals via land borders

ईरान और इजराइल के बीच लगातार चौथे दिन भी लड़ाई जारी है। इस बीच सोमवार को ईरान ने बड़ी घोषणा करते हुए विदेशी नागरिकों को देश छोड़ने की इजाजत दे दी ...

International Desk:  ईरान और इजराइल के बीच लगातार चौथे दिन भी लड़ाई जारी है। इस बीच सोमवार को ईरान ने बड़ी घोषणा करते हुए विदेशी नागरिकों को देश छोड़ने की इजाजत दे दी है। इससे पहले सभी हवाई अड्डों को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया था, लेकिन अब लैंड बॉर्डर खुले रखे गए हैं।
 

भारत ने शुरू की प्रक्रिया
सूत्रों के अनुसार, भारत सरकार ने अपने 1,500 छात्रों सहित करीब 10,000 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए ईरान में आर्मेनिया के राजदूत से संपर्क किया है। छात्रों को आर्मेनिया की नॉरदुज सीमा चौकी के रास्ते बसों से निकाला जाएगा।ईरानी विदेश मंत्रालय ने बताया कि देश छोड़ने से पहले सभी विदेशी नागरिकों को राजनयिक मिशनों के माध्यम से अपना नाम, पासपोर्ट नंबर, वाहन की जानकारी, निकलने का समय और बॉर्डर की जानकारी जनरल प्रोटोकॉल विभाग को देनी होगी।


 
ईरान के मिसाइल हमले में इजराइल में 8 की मौत, 200 घायल
ईरान ने सोमवार को सेंट्रल इजराइल में कई स्थानों पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनमें 8 लोगों की मौत और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। पिछले चार दिनों में यह इजराइल पर ईरान का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। अब तक ईरानी हमलों में इजराइल में 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 600 से अधिक घायल  हैं। वहीं ईरान में अब तक 224 लोगों की मौत और  1,277 से ज्यादा घायल होने की पुष्टि हुई है। एक अमेरिकी मानवाधिकार संगठन का दावा है कि ईरान में अब तक 406 लोगों की मौत हो चुकी है।

 


इजराइल का जवाबी हमला
इजराइली सेना ने दावा किया है कि उसने ईरान के  30% मिसाइल लॉन्चर्स को तबाह कर दिया है। इसके लिए 50 से अधिक फाइटर जेट्स और एयरक्राफ्ट्स का इस्तेमाल किया गया और 120 से ज्यादा मिसाइल लॉन्चिंग सिस्टम को नष्ट किया गया।इजराइली एयरफोर्स ने रविवार को तेहरान में एक इमारत पर हमला किया, जिसमें ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के खुफिया प्रमुख मोहम्मद काजमी और उनके डिप्टी हसन मोहकिक समेत 4 खुफिया अफसरों की मौत हो गई। यह हमला ईरान के खुफिया ढांचे पर बड़ा झटका माना जा रहा है।

 

ईरानी राष्ट्रपति की अपील
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने रविवार को अपने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा- “हर शहीद के बाद सैकड़ों लोग देश का झंडा उठाएंगे। हमें इजराइली हमलों के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना होगा।”ईरान और इजराइल के बीच हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं। दोनों देशों के बीच सीधा टकराव एक बड़े क्षेत्रीय युद्ध की आशंका को बढ़ा रहा है। भारत सहित कई देशों ने अपने नागरिकों को निकालने की प्रक्रिया तेज कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!