Mata Vaishno devi: माता वैष्णो देवी यात्रा अब होगी आसान, मात्र ₹10,770 में उठाए शानदार मौका...

Edited By Anu Malhotra,Updated: 04 Jun, 2025 09:23 AM

maa vaishno devi irctc mata vaishno devi train travel hotel

अगर आप मां वैष्णो देवी के दर्शन की चाह रखते हैं लेकिन बजट या छुट्टियों की कमी के चलते यात्रा टाल रहे हैं, तो IRCTC ने आपके लिए एक बेहतरीन और किफायती पैकेज लॉन्च किया है। अब मात्र ₹10,770 में आप माता वैष्णो देवी के पवित्र स्थान की यात्रा कर सकते हैं,...

नेशनल डेस्क: अगर आप मां वैष्णो देवी के दर्शन की चाह रखते हैं लेकिन बजट या छुट्टियों की कमी के चलते यात्रा टाल रहे हैं, तो IRCTC ने आपके लिए एक बेहतरीन और किफायती पैकेज लॉन्च किया है। अब मात्र ₹10,770 में आप माता वैष्णो देवी के पवित्र स्थान की यात्रा कर सकते हैं, जिसमें ट्रेन से सफर, होटल में ठहराव, खाने-पीने का इंतजाम और स्थानीय दर्शन सभी शामिल हैं। आइए जानते हैं इस खास यात्रा पैकेज की पूरी जानकारी।

माता वैष्णो देवी यात्रा अब होगी आसान और किफायती

IRCTC ने एक विशेष टूर पैकेज ‘IRCTC Mata Vaishnodevi Ex Delhi’ की शुरुआत की है, जो 3 रात और 4 दिन का होगा। यात्रा 8 जून से शुरू होगी, और दिल्ली से AC 3-Tier ट्रेन से सफर किया जाएगा। इस पैकेज में आपके लिए ट्रेवल, रहने-खाने की सुविधाएं और कटरा से माता के दर्शन तक की पूरी व्यवस्था शामिल है, ताकि आपकी यात्रा आरामदायक और यादगार बन सके।

पैकेज की कीमत और छूट

इस पैकेज की कीमत एक यात्री के लिए ₹10,770 रखी गई है। अगर आप दो या तीन साथ में यात्रा करते हैं, तो प्रति व्यक्ति खर्च कम हो जाता है - दो लोगों के लिए ₹8,100 और तीन लोगों के लिए ₹6,900। बच्चों के लिए भी अलग दरें हैं, और उनके लिए भी पूरी सीट दी जाएगी। होटल में नाश्ता और डिनर APAI प्लान के तहत उपलब्ध होंगे।

यात्रा की विस्तृत योजना

यात्रा की शुरुआत नई दिल्ली स्टेशन से शाम 8:40 बजे होगी और सुबह 5 बजे जम्मू पहुंचकर वहां से कटरा के लिए नॉन-AC वाहन द्वारा ट्रांसफर होगा। कटरा में सरस्वती धाम जाकर पर्ची लेने के बाद होटल में चेक-इन होगा और नाश्ते के बाद बाणगंगा तक पहुंचाया जाएगा, जहां से माता के दर्शन की शुरुआत होगी। दर्शन के बाद होटल लौट कर विश्राम का प्रबंध है। तीसरे दिन चेक-आउट के बाद कंड कंडोली मंदिर, रघुनाथ मंदिर और बाग-ए-बाहू गार्डन की सैर कराई जाएगी, फिर शाम को ट्रेन से वापसी का सफर शुरू होगा।

पैकेज में क्या-क्या शामिल और क्या अतिरिक्त

इस यात्रा में AC 3-Tier ट्रेन टिकट, होटल में एक रात का ठहराव, ऑनबोर्ड और होटल में फिक्स्ड मेन्यू वाला भोजन, GST शामिल है। लेकिन बोतलबंद पानी, फोन बिल, टिप्स, बीमा, लॉन्ड्री, दर्शन पास, कैमरा चार्ज जैसी चीजें अतिरिक्त होंगी। यात्रियों को पहचान पत्र जरूर साथ रखना होगा। IRCTC सीट आवंटन और यात्रा रद्द करने का अधिकार भी सुरक्षित रखता है। मां वैष्णो देवी के इस पावन दर्शन के लिए यह पैकेज एक सुनहरा मौका है, खासकर उन लोगों के लिए जो बजट और समय की वजह से यात्रा को टाल रहे थे। आप भी इस ऑफर का लाभ उठाएं और माता के दरबार तक पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त करें।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!