अब ये रशियन लड़की हो रही महाकुंभ में वायरल, हर्षा और मोनालिसा को छोड़ा पीछे

Edited By Updated: 08 Feb, 2025 06:09 AM

not monalisa now this russian girl is going viral in maha kumbh

प्रयागराज के महाकुंभ में इस बार एक नई इंटरनेट सेंसेशन उभरी है, और वह हैं रूस से आई युवती इजरा। महाकुंभ में अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर आई इजरा अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं। महाकुंभ में नागा संन्यासियों की रवानगी के बाद, इजरा ने सनातन धर्म...

नेशनल डेस्कः प्रयागराज के महाकुंभ में इस बार एक नई इंटरनेट सेंसेशन उभरी है, और वह हैं रूस से आई युवती इजरा। महाकुंभ में अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर आई इजरा अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं। महाकुंभ में नागा संन्यासियों की रवानगी के बाद, इजरा ने सनातन धर्म को समझने के लिए यह यात्रा शुरू की। उन्हें महाकुंभ की इस आध्यात्मिक ऊर्जा को महसूस करने और साधु संन्यासियों के मनोविज्ञान को समझने की गहरी रुचि थी। 

इजरा की आध्यात्मिक यात्रा 
इजरा महाकुंभ में अपने गुरु सत्यानंद गिरी के साथ आई हैं, जो उन्हें सनातन धर्म और संन्यासियों की जीवनशैली के बारे में सिखा रहे हैं। इजरा बताती हैं कि यह उनका पहला महाकुंभ है और यह दुनिया का सबसे अनोखा आध्यात्मिक मेला है, जो कहीं और नहीं होता। वह इस अद्भुत अनुभव को अपने गुरु के साथ जी रही हैं और महाकुंभ में आकर सनातन धर्म को अपनी जीवनशैली में अपनाने का निश्चय किया है। उनके गुरु, सत्यानंद गिरी, ने बताया कि इजरा ने गुरु मंत्र लिया है और अब वह आध्यात्मिक जीवन की एक नई शुरुआत करना चाहती हैं। 

सोशल मीडिया पर इजरा की बढ़ती लोकप्रियता 
महाकुंभ में इजरा की उपस्थिति ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। उनके साथ युवा पीढ़ी सेल्फी लेने के लिए उनके गुरु के शिविर तक पहुंच रही है। इजरा की सरलता और खूबसूरती ने उन्हें इंटरनेट पर वायरल कर दिया है। उनकी प्राकृतिक सुंदरता, जो बिना किसी मेकअप के है, ने उन्हें अन्य मॉडल्स और सेलिब्रिटी से काफी आगे बढ़ा दिया है। उनके चेहरे की मासूमियत और सरलता ने उन्हें महाकुंभ के आयोजन में एक नई पहचान दिलाई है। 

मोनालिसा और हर्षा रिछारिया से आगे इजरा 
महाकुंभ में पहले से ही माला बेचने वाली कजरारी आंखों वाली मोनालिसा और मॉडल हर्षा रिछारिया की चर्चा हो रही थी, लेकिन अब रूस से आई इजरा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इजरा की सादगी और खूबसूरती ने उन्हें सोशल मीडिया पर एक स्टार बना दिया है। वह न तो मेकअप करती हैं और न ही उनका कोई प्रमोटर है, लेकिन फिर भी उनकी सरलता ने उन्हें लोगों के दिलों में खास जगह दिलाई है। 

इजरा का आध्यात्मिक उद्देश्य 
इजरा का महाकुंभ में आने का उद्देश्य केवल आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त करना और सनातन धर्म को गहराई से समझना है। वह संतों और संन्यासियों के जीवन को समझने के लिए महाकुंभ आई हैं और खुद को इस ऊर्जा से जुड़ा हुआ महसूस कर रही हैं। इस यात्रा में वह अपने गुरु से मार्गदर्शन प्राप्त कर रही हैं और धीरे-धीरे आध्यात्मिक जीवन की ओर कदम बढ़ा रही हैं। इजरा का यह कदम महाकुंभ की आध्यात्मिकता से जुड़ी नई पीढ़ी को प्रेरित कर रहा है और वह सोशल मीडिया पर तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!