Raja Murder Fees: सोनम ने कहा- 20 लाख दूंगी पर राजा को मारना होगा- हत्या वाले दिन मुकर गए थे किलर

Edited By Anu Malhotra,Updated: 10 Jun, 2025 01:50 PM

raja raghuvanshi murder sonam raghuvanshi murder fees shilong

राजा रघुवंशी की हत्या का मामला जितना आगे बढ़ रहा है, उतनी ही चौंकाने वाली परतें खुल रही हैं। अब इस केस ने एक नया मोड़ ले लिया है जहां मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी पर हत्या की साजिश रचने और इसके लिए पैसे देने का गंभीर आरोप सामने आया है। पुलिस पूछताछ में...

नई दिल्ली/शिलॉन्ग: राजा रघुवंशी की हत्या का मामला जितना आगे बढ़ रहा है, उतनी ही चौंकाने वाली परतें खुल रही हैं। अब इस केस ने एक नया मोड़ ले लिया है जहां मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी पर हत्या की साजिश रचने और इसके लिए पैसे देने का गंभीर आरोप सामने आया है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने जो खुलासे किए हैं, उनसे पूरी कहानी खौफनाक रूप लेती जा रही है।

थक गए थे आरोपी, सोनम ने पैसों का लालच देकर उठाया कदम
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना वाले दिन आरोपी पहाड़ी क्षेत्र में चलने के कारण बेहद थक गए थे और राजा को मारने से पीछे हटने लगे थे। तभी सोनम ने उन्हें 20 लाख रुपये का प्रलोभन देकर हत्या को अंजाम देने के लिए फिर से राज़ी किया। यही नहीं, उसने तुरंत राजा के पर्स से 15,000 रुपये नकद निकालकर उन्हें एडवांस के तौर पर भी दे दिए। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि घटना के दिन जब वे पहाड़ी इलाके में लगातार चलने से थक गए और राजा रघुवंशी की हत्या करने से पीछे हटने लगे, तो सोनम रघुवंशी ने उन्हें 20 लाख रुपये देने का वादा किया। पैसे का लालच इतना तगड़ा था कि उन्होंने तुरंत ही फैसला बदल लिया। यही नहीं, सोनम ने राजा के पर्स से 15,000 रुपये निकालकर मौके पर ही उन्हें एडवांस के तौर पर थमा दिए, ताकि वे पीछे न हटें और हत्या को अंजाम दें।

शिलॉन्ग ट्रिप बना हत्या की पटकथा का मंच
जांच में यह बात भी स्पष्ट हुई है कि सोनम पहले से ही इस हत्या की योजना बना चुकी थी। शिलॉन्ग ट्रिप सिर्फ एक बहाना था — असली मकसद राजा को एक सुनसान जगह पर ले जाकर हत्या को अंजाम देना था। पैसे का लालच, एडवांस कैश और लोकेशन प्लानिंग, सबकुछ बेहद सोचे-समझे ढंग से किया गया था।

डिजिटल सबूतों से बन रही है साजिश की पूरी तस्वीर
अब पुलिस की नजर उन डिजिटल सुरागों पर है जो इस जघन्य अपराध की गहराई को उजागर कर रहे हैं। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR), बैंक ट्रांजैक्शन और मोबाइल लोकेशन डेटा की मदद से पुलिस उन सभी कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है जो इस हत्या के पीछे छिपे असल मकसद और लोगों को सामने ला सके।

पुलिस को पांच ऐसे मोबाइल नंबर मिले हैं जो इस साजिश से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं — राजा रघुवंशी, सोनम रघुवंशी, आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत, और विशाल उर्फ विक्की ठाकुर। इन नंबरों की गतिविधियां मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय पाई गईं हैं।

प्रेमी के जरिए होती रही साजिश की मॉनिटरिंग
सूत्रों का कहना है कि सोनम अपने प्रेमी राज कुशवाहा से लगातार संपर्क में थी और उसे अपनी लोकेशन भी भेज रही थी। यही लोकेशन बाद में अन्य आरोपियों — आनंद, आकाश और विशाल — तक भी साझा की जाती थी। राज कुशवाहा भले ही इंदौर में मौजूद था, लेकिन लोकेशन और कॉल डेटा से साफ है कि वह इस पूरे ऑपरेशन का अहम हिस्सा था।

पुलिस अब तक की सबसे मजबूत कड़ी जोड़ने में जुटी
इस समय मेघालय और उत्तर प्रदेश पुलिस मिलकर आरोपियों की भूमिका, आर्थिक लेन-देन, और कॉल रिकॉर्ड्स की गहन जांच कर रही हैं। जांच का फोकस अब यह जानने पर है कि क्या इस हत्या में और भी लोग शामिल थे या यह केवल इन्हीं कुछ लोगों की साजिश थी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!