फिर टला शुभांशु शुक्ला का Axiom-4 मिशन: जानिए क्या बनी बड़ी वजह?

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 11 Jun, 2025 09:39 AM

shubhanshu shukla s mission lox postponed due to leak

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का Axiom-4 मिशन एक बार फिर टल गया है. 'स्टैटिक फायर' परीक्षण के बाद बूस्टर की जांच के दौरान लिक्विड ऑक्सीजन (LOX) रिसाव का पता चलने के बाद इस महत्वपूर्ण मिशन को फिलहाल रोकना पड़ा है. इस मिशन के तहत भारतीय...

नेशनल डेस्क। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का Axiom-4 मिशन एक बार फिर टल गया है. 'स्टैटिक फायर' परीक्षण के बाद बूस्टर की जांच के दौरान लिक्विड ऑक्सीजन (LOX) रिसाव का पता चलने के बाद इस महत्वपूर्ण मिशन को फिलहाल रोकना पड़ा है. इस मिशन के तहत भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) भेजा जाना था.


SpaceX ने की पुष्टि, नई लॉन्च डेट जल्द

स्पेसएक्स ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए Axiom-4 मिशन का लॉन्च स्थगित किए जाने की पुष्टि की. कंपनी ने बताया, "Ax-4 मिशन के लिए फाल्कन 9 रॉकेट का कल होने वाला लॉन्च स्थगित किया जा रहा है ताकि स्पेसएक्स की टीमें LOx रिसाव को ठीक कर सकें." कंपनी ने आगे कहा कि मरम्मत पूरी होने और रेंज की उपलब्धता के आधार पर नई लॉन्च तारीख जल्द ही साझा की जाएगी. शुभांशु को लेकर Axiom-4 मिशन बुधवार शाम 5.30 बजे लॉन्च होने वाला था.

यह मिशन भारत पोलैंड और हंगरी के अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर जाने वाला है. इससे पहले स्पेसएक्स ने एक बयान में कहा था कि लॉन्च के लिए मौसम की अनुकूलता 85 प्रतिशत है हालांकि एसेंट कॉरिडोर (चढ़ाई मार्ग) में तेज हवाओं की निगरानी जारी थी.


 

यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: इन 7 राज्यों में तेज़ हवाओं के साथ होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

 

चौथी बार टला मिशन, भारत के लिए महत्वपूर्ण

यह चौथी बार है जब Axiom-4 मिशन को टाला गया है. कुछ दिन पहले भी लॉन्च को मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों (बारिश की 45 प्रतिशत संभावना और तेज हवाएं) के कारण टालना पड़ा था.

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2023 में अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान शुभांशु शुक्ला को Ax-4 मिशन के लिए चुना था. यह मिशन भारत और नासा के बीच सहयोग का एक महत्वपूर्ण परिणाम है. शुभांशु ने स्पेसएक्स और एक्सिओम स्पेस से विशेष ट्रेनिंग ली है.

 

यह भी पढ़ें: Road Accident: मातम में बदलीं शादी की खुशियां, भीषण सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित 5 की मौत

 


ISS पर 14 दिन बिताएंगे अंतरिक्ष यात्री, करेंगे महत्वपूर्ण प्रयोग

एक बार लॉन्च होने के बाद Ax-4 मिशन के अंतर्गत अंतरिक्ष यात्री लगभग 14 दिन अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर बिताएंगे. इस दौरान वे माइक्रोग्रैविटी, जीवन विज्ञान (Life Sciences) और Material साइंस से जुड़े कई वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे. ये प्रयोग दुनियाभर के 30 से ज़्यादा देशों के शोधकर्ताओं के सहयोग से किए जाएंगे.

यह मिशन न सिर्फ भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक मील का पत्थर है बल्कि यह राकेश शर्मा के 1984 के ऐतिहासिक मिशन की याद भी दिलाता है जब वह पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बने थे. शुभांशु शुक्ला भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन हैं और भारत के महत्वाकांक्षी गगनयान कार्यक्रम के चार अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं.

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!