राजा हत्याकांड में नया मोड़: सोनम और राज की पहली क्लोज तस्वीर ने मचाया तहलका, कबूला सारा सच

Edited By Updated: 11 Jun, 2025 03:33 PM

sonam raghuvanshi s first picture with raj kushwaha surfaced

इंदौर के बहुचर्चित राजा हत्याकांड में अब एक नया और सनसनीखेज मोड़ आ गया है. मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा की एक साथ वाली तस्वीर सामने आई है जो दोनों के बीच गहरे संबंधों की ओर इशारा कर रही है. यह तस्वीर पुलिस के लिए एक अहम सबूत...

नेशनल डेस्क। इंदौर के बहुचर्चित राजा हत्याकांड में अब एक नया और सनसनीखेज मोड़ आ गया है. मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा की एक साथ वाली तस्वीर सामने आई है जो दोनों के बीच गहरे संबंधों की ओर इशारा कर रही है. यह तस्वीर पुलिस के लिए एक अहम सबूत साबित हुई है खासकर तब जब राज के दोस्त और जानने वाले अब तक यह दावा कर रहे थे कि सोनम राज को 'दीदी' कहती थी.


पुलिस के हाथ लगी अहम तस्वीर

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह तस्वीर राजा की हत्या से ठीक पहले की है और संभवतः इसे इंदौर में ही किसी जगह लिया गया है. मेघालय पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की संयुक्त जांच में पहले ही यह सामने आ चुका है कि हत्या से कुछ दिन पहले सोनम और राज ने इंदौर में एक किराए के फ्लैट में साथ समय बिताया था. यह नई तस्वीर इस बात की पुष्टि करती है कि दोनों के बीच सिर्फ दोस्ताना संबंध नहीं थे जैसा कि पहले दावा किया जा रहा था.


 

यह भी पढ़ें: दिन में मुर्गा, रात में... 'पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड, रोजगार सहायक की Dirty Deal 

 

 

सोनम ने कबूला हत्या का सच

मेघालय पुलिस ने इस केस की जांच के दौरान एक निर्णायक कदम उठाया. उन्होंने मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा का आमना-सामना करवाया. इस दौरान पुलिस के पास मौजूद ठोस सबूतों और तीखे सवालों के दबाव में सोनम आखिरकार टूट गई.

शिलांग पुलिस ने सोनम को हत्या के बाद हमलावरों से मुलाकात का सीसीटीवी फुटेज दिखाया. इसके अलावा मौके से मिली सोनम की शर्ट की फोटो भी उसके सामने रखी गई. इन अकाट्य सबूतों के बाद एसआईटी (विशेष जांच दल) के सामने सोनम रघुवंशी ने आखिरकार कुबूल कर लिया कि उसने ही राजा की हत्या करवाई है. यह इस मामले में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.


 

यह भी पढ़ें: इस राज्य का सरकारी फरमान: ऑफिस में अब 9 नहीं, 10 घंटे की होगी रोज़ाना ड्यूटी

 

सोनम का भाई राजा के घर पहुंचा, खुद को बताया अनजान

इस बीच सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद रघुवंशी आज दोपहर इंदौर में राजा के घर पहुंचा. मीडिया से बात करते हुए गोविंद ने साफ कहा कि जिसने भी राजा की हत्या की है उसे फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए. गोविंद ने दावा किया कि उन्हें सोनम की किसी साजिश या इस हत्याकांड की कोई जानकारी नहीं थी वरना वे इसे होने ही नहीं देते. उन्होंने बताया कि गाजीपुर में सोनम से उनकी केवल दो मिनट की मुलाकात हुई थी, और उस दौरान सोनम ने कोई अपराध कबूल नहीं किया था.

गोविंद ने राज कुशवाहा के साथ सोनम के रिश्ते को पूरी तरह नकारते हुए कहा, वह तो हमारे यहां सिर्फ कर्मचारी था सोनम उसे राखी बांधती थी. उसके अफेयर के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं थी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सोनम ने अपनी मां से भी राज को लेकर कोई चर्चा नहीं की थी.


शादी की जल्दी पर सफाई, राजा के भाई ने गोविंद को बेकसूर बताया

सोनम की जल्दी शादी को लेकर उठ रहे सवालों पर गोविंद ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि शादी जल्दी इसलिए की गई क्योंकि पंडित ने शुभ मुहूर्त निकाला था. उन्होंने स्पष्ट किया कि परिवार के स्तर पर कोई जल्दबाजी नहीं थी सब कुछ धार्मिक नियमों के तहत हुआ था.

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने भी गोविंद के दावों का समर्थन किया. उन्होंने बताया कि गोविंद मंगलवार को ही इंदौर पहुंचा था और संभवतः उसे इस हत्या की योजना की कोई जानकारी नहीं थी. विपिन ने कहा, हमने गोविंद से खुलकर बातचीत की और वह इस साजिश से अनजान लगता है. हम उसके साथ हैं.

पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं को खंगाल रही है. सोनम की स्वीकारोक्ति और राज के साथ उसकी तस्वीर सामने आने के बाद अब इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझती नज़र आ रही है.

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!