दिल्ली CM रेखा को मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, पत्नी से झगड़े और शराब के नशे में दी थी धमकी

Edited By Radhika,Updated: 07 Jun, 2025 11:00 AM

the accused who threatened to kill delhi cm rekha has been arrested

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान श्लोक त्रिपाठी के रूप में हुई है, जिसे गाजियाबाद के कोतवाली इलाके से पकड़ा गया।...

नेशनल डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान श्लोक त्रिपाठी के रूप में हुई है, जिसे गाजियाबाद के कोतवाली इलाके से पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है और फिलहाल दिल्ली पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।

PunjabKesari

नशे में दी धमकी, पत्नी से था विवाद

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी श्लोक त्रिपाठी ने अपनी पत्नी से हुए विवाद और शराब के नशे में धुत होकर मुख्यमंत्री को धमकी दी थी। जिस सिम कार्ड से यह धमकी भरा कॉल किया गया था, वह गोरखपुर के पते पर रजिस्टर्ड पाया गया। पुलिस ने अज्ञात कॉलर की लोकेशन ट्रेस की जो गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी इलाके में मिली. इसी के आधार पर श्लोक त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह भी बताया कि धमकी देने के लिए इस्तेमाल किया गया सिम कार्ड आरोपी के किसी रिश्तेदार के नाम पर रजिस्टर्ड है।

डायल 112 पर आई थी धमकी भरी कॉल-

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की यह धमकी गाजियाबाद में आपातकालीन हेल्पलाइन डायल 112 पर दी गई थी। इस कॉल के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने पहले ही आश्वासन दिया था कि आरोपी को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा और अब पुलिस ने उसे सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं का पता लगाया जा सके।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!