Edited By Rohini Oberoi,Updated: 13 Jun, 2025 07:54 PM

गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है। इस दुर्घटना में विमान में सवार 200 से ज़्यादा लोगों की मौत की पुष्टि की गई है और मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का नाम भी शामिल है। बताया...
नेशनल डेस्क। गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है। इस दुर्घटना में विमान में सवार 200 से ज़्यादा लोगों की मौत की पुष्टि की गई है और मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का नाम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि रूपाणी अपनी पत्नी और बेटी से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे।
इस दिल दहला देने वाले हादसे के बाद से सोशल मीडिया पर एक सेल्फी फोटो तेज़ी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में विजय रूपाणी किसी विमान के अंदर बैठे दिख रहे हैं और उनके साथ एक महिला भी है जो शायद सेल्फी ले रही है। दावा किया जा रहा था कि यह विजय रूपाणी की आखिरी फोटो है और उसी विमान की है जो अहमदाबाद में क्रैश हुआ। सैकड़ों लोगों ने इस फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया और कुछ मीडिया संस्थानों ने भी इस जानकारी के साथ तस्वीर को अपनी खबरों में इस्तेमाल किया।
सामने आया फोटो का सच
विजय रूपाणी की इस फोटो का असली सच सामने आ गया है। बता दें कि यह फोटो 2021 की है न कि हाल की।
वायरल पोस्ट पर माजिद लधानी नाम के एक यूज़र ने कमेंट कर बताया कि यह फोटो पुरानी है। उन्होंने अपने कमेंट में लीना गोस्वामी नाम की एक महिला के फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था।
लीना गोस्वामी ने की पुष्टि: गलती से लिखी थी 2021 की तारीख
लीना गोस्वामी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि यह फोटो 12 जून 2021 की है जब वह और रूपाणी एक ही फ्लाइट में थे। उन्होंने अपने पोस्ट में रूपाणी के सही-सलामत होने की कामना भी की थी।
वहीं लीना गोस्वामी का फेसबुक प्रोफाइल तो मिल गया लेकिन वह प्राइवेट था। लीना से बात करने के लिए माजिद लधानी से संपर्क किया गया जिन्होंने पुष्टि की कि लीना उनकी मित्र हैं। माजिद की मदद से लीना से फोन पर बात की गई। लीना ने स्पष्ट किया कि यह फोटो पुरानी है। उनके मुताबिक उन्होंने यह सेल्फी 12 अक्टूबर 2021 को ली थी जब वह अहमदाबाद से लंदन जा रही थीं और विजय रूपाणी भी उनकी फ्लाइट में थे। लीना ने बताया कि फेसबुक पोस्ट में उन्होंने गलती से 12 जून की तारीख लिख दी थी। उन्होंने अपने बेटे को 12 अक्टूबर 2021 को भेजी गई इसी फोटो का व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जिसमें सही तारीख देखी जा सकती है।
इस तरह यह साबित हो जाता है कि विजय रूपाणी की यह वायरल फोटो लगभग चार साल पुरानी है और इसका अहमदाबाद में हुए हालिया विमान हादसे से कोई संबंध नहीं है।