इन तरीकों से सुरक्षित रहेगा आपका बैंक अकाउंट! कोई नहीं कर पाएगा आपके खाते के साथ हेरफेर

Edited By Pardeep,Updated: 07 Jun, 2025 10:29 PM

your bank account will be safe with these methods

हाल ही में राजस्थान से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बैंक कर्मचारी ने 41 ग्राहकों के 110 से ज्यादा खातों से लगभग 4.58 करोड़ रुपये की हेराफेरी की।

नेशनल डेस्कः हाल ही में राजस्थान से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बैंक कर्मचारी ने 41 ग्राहकों के 110 से ज्यादा खातों से लगभग 4.58 करोड़ रुपये की हेराफेरी की। इस घटना ने एक बार फिर सभी के सामने बैंकिंग सुरक्षा की अहमियत को उजागर किया है। अगर आप भी अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रखना चाहते हैं और ऐसे किसी धोखाधड़ी का शिकार नहीं बनना चाहते, तो नीचे दिए गए जरूरी कदम जरूर अपनाएं।

1. मजबूत पासवर्ड और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) लगाएं

अपने बैंकिंग अकाउंट के लिए हमेशा मजबूत पासवर्ड चुनें, जिसमें बड़े और छोटे अक्षर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर शामिल हों। आसान और अनुमान लगाने योग्य पासवर्ड न रखें। इसके साथ ही, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) ज़रूर एक्टिवेट करें। यह एक अतिरिक्त सुरक्षा परत है, जिसमें लॉगिन के बाद OTP (वन-टाइम पासवर्ड) या बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की आवश्यकता होती है।

2. नियमित रूप से बैंक स्टेटमेंट और ट्रांजैक्शन की जांच करें

अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट समय-समय पर जांचें। मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग ऐप पर आने वाले सभी ट्रांजैक्शन की निगरानी रखें। अगर कोई संदिग्ध या अनजाना ट्रांजैक्शन दिखे, तो तुरंत अपने बैंक से संपर्क करें। जल्द ही कार्रवाई करने से नुकसान को रोका जा सकता है।

3. फर्जी कॉल, मैसेज और ईमेल से सावधान रहें

कई बार धोखेबाज आपकी बैंकिंग जानकारी निकालने के लिए फर्जी कॉल या ईमेल करते हैं। याद रखें, बैंक कभी भी आपसे फोन पर पासवर्ड, PIN, OTP या पूरा खाता नंबर नहीं मांगता। अगर आपको ऐसा कोई कॉल या मैसेज मिले, तो उसकी कोई भी जानकारी शेयर न करें और तुरंत बैंक को सूचित करें।

4. बैंक में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेट रखें

अपने बैंक खाते में हमेशा अपना सही और सक्रिय मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी अपडेट रखें। अगर नंबर या ईमेल बदलें, तो तुरंत बैंक को सूचित करें ताकि सभी नोटिफिकेशन और OTP सही ढंग से आपको मिलें। इससे अगर कोई संदिग्ध गतिविधि होती है तो तुरंत पता चल जाता है।

5. सुरक्षित इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करें

इंटरनेट बैंकिंग करते समय पब्लिक वाई-फाई जैसे होटल, कैफे या अन्य सार्वजनिक जगहों के नेटवर्क का उपयोग करने से बचें। ऐसे नेटवर्क से आपका डेटा चोरी होने का खतरा ज्यादा होता है। हमेशा निजी और सिक्योर इंटरनेट कनेक्शन से ही बैंकिंग करें।

6. बैंकिंग ऐप्स और वेबसाइट की प्रामाणिकता की जांच करें

बैंकिंग सेवाओं के लिए केवल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप का ही उपयोग करें। फर्जी वेबसाइट या ऐप पर अपना डाटा डालना भारी नुकसान पहुंचा सकता है। अगर कोई लिंक या मैसेज संदिग्ध लगे, तो उस पर क्लिक करने से बचें।

7. एंटीवायरस और एंटीमालवेयर सॉफ्टवेयर लगाएं

अपने मोबाइल और कंप्यूटर में हमेशा भरोसेमंद एंटीवायरस और एंटीमालवेयर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल रखें और उसे नियमित अपडेट करते रहें। इससे आपकी डिवाइस पर कोई मैलवेयर या वायरस अटैक होने से रोका जा सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!