एयर इंडिया हादसे से बढ़ी बीमा कंपनियों की मुश्किलें, उठाना पड़ सकता है 1000 करोड़ से ज्यादा के क्लेम का बोझ

Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Jun, 2025 11:58 AM

air india accident increases problems for insurance companies

अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया ड्रीमलाइनर विमान हादसे के बाद भारत के एविएशन सेक्टर को अब तक का सबसे बड़ा बीमा क्लेम देखने को मिल सकता है। जानकारों के मुताबिक बीमा कंपनियों को करीब 120 मिलियन डॉलर (लगभग 1,000 करोड़ रुपए) या उससे ज्यादा की भरपाई करनी पड़...

बिजनेस डेस्कः अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया ड्रीमलाइनर विमान हादसे के बाद भारत के एविएशन सेक्टर को अब तक का सबसे बड़ा बीमा क्लेम देखने को मिल सकता है। जानकारों के मुताबिक बीमा कंपनियों को करीब 120 मिलियन डॉलर (लगभग 1,000 करोड़ रुपए) या उससे ज्यादा की भरपाई करनी पड़ सकती है।

विमान और यात्रियों की बीमा लागत

एक रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में विमान की क्षति का मूल्य करीब 80 मिलियन डॉलर आंका जा रहा है, जिसे बीमा क्षेत्र में ‘हल लॉस’ कहा जाता है। यात्रियों को मुआवजे में 30 से 50 मिलियन डॉलर तक का खर्च और जुड़ सकता है। माना जा रहा है कि चूंकि विमान में कई हाई-नेटवर्थ इंडिविजुअल्स सवार थे, यात्रियों के दावे 100 मिलियन डॉलर तक भी पहुंच सकते हैं।

किन कंपनियों ने किया बीमा?

इस हादसे से संबंधित बीमा पॉलिसी में टाटा एआईजी मुख्य बीमाकर्ता है, जबकि न्यू इंडिया एश्योरेंस, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, और जीआईसी रे जैसी कंपनियों ने भी हिस्सेदारी ली है। हालांकि भारतीय बीमाकर्ताओं ने जोखिम का केवल 10% से भी कम हिस्सा अपने पास रखा है, अधिकांश जोखिम अंतरराष्ट्रीय रीइंश्योरेंस कंपनियों के पास है।

ऐतिहासिक तुलना

भारत में इससे पहले दो बड़े विमान हादसों में—2010 में मंगलूरु और 2020 में कोझीकोड—कुल 60–70 मिलियन डॉलर का बीमा क्लेम हुआ था। इस बार की क्षति इन दोनों से कहीं अधिक मानी जा रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!