Edited By Niyati Bhandari,Updated: 03 Oct, 2022 02:41 PM

नवरात्रों के उपलक्ष्य पर कटड़ा में प्रतिदिन निकलने वाली प्रभात फेरी के दौरान भक्तों का सैलाब देखने को मिल रहा है। रविवार की सुबह निकली इस प्रभात फेरी के दौरान
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): नवरात्रों के उपलक्ष्य पर कटड़ा में प्रतिदिन निकलने वाली प्रभात फेरी के दौरान भक्तों का सैलाब देखने को मिल रहा है। रविवार की सुबह निकली इस प्रभात फेरी के दौरान मां कालरात्रि मां काली की झांकी ने भक्तों को काफी आकर्षित किया। आपको बता दें कि नवरात्रों के उपलक्ष्य पर जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, जिला प्रशासन ब सनातन धर्म सभा सहित स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रभातफेरी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालुओं का जोश बढ़ता ही नजर आ रहा है। रविवार की सुबह इस प्रभात फेरी के दौरान बी.एम.ओ कटड़ा डॉक्टर गोपाल दत्त मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। वहीं इस दौरान अश्वनी कटोच, बाबूराम दुबे विशेष मेहमान के रूप में उपस्थित रहे।
रविवार की सुबह निकली इस प्रभात फेरी के दौरान दर्शनों हेतु दिल्ली गुडगांव बनारस पटना सहित अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। श्रद्धालु इस दौरान नाचते गाते हुए मां भगवती के जयकारे लगाते हुए इस प्रभात फेरी में भाग लेकर अपने आप को धन्य मान रहे हैं। इस प्रभात फेरी के दौरान रीजनल आउटरीच ब्यूरो द्वारा दी गई प्रस्तुति अभी मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
प्रभात फेरी के अध्यक्ष राजकुमार पादा ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले नवरात्रों में प्रभात फेरी और जोश के साथ निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि इस हेतु आयजोको द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। इस दौरान प्रभात फेरी के सदस्य अजय शर्मा, अमन महाजन, मनोज सदोत्रा अजय वर्मा, आर एस मन्हास, रतन चंद, राजेश गुप्ता भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com
