आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 24 Feb, 2023 08:39 AM

todays birthday prediction

आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।  24 फरवरी में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 6 होता है, जिनके स्वामी शुक्र देव हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।  24 फरवरी में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 6 होता है, जिनके स्वामी शुक्र देव हैं। मूलांक 6 वाले जातक बहुत ही खुश मिजाज और रोमांटिक होते हैं। इन लोगों को हंसी-मजाक करना अच्छा लगता है। ये लोग अपने जीवन की दुखद घटनाओं पर ज्यादा देर तक शोक नहीं मना सकते। मूलांक 6 वाले जातकों को सुंदरता, सौंदर्य, साफ-सफाई बहुत आकर्षित करती है। ये लोग अपनी शारीरिक बनावट के ऊपर भी बहुत ध्यान देते हैं, जिसके कारण इन्हें बहुत बार व्यायाम और डाइट प्लान को निभाते हुए देखा गया है। मूलांक 6 वाले जातकों को हमेशा सुंदर, आकर्षक और बन-ठन कर रहना अच्छा लगता है। इन लोगों को देखकर इनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है। मूलांक 6 वाले जातक हर पल को मौज-मस्ती और जिंदादिली से जीना चाहते हैं। मूलांक 6 वाले जातक रचनात्मक होते हैं। फैशन डिजाइन, ब्यूटी पार्लर इत्यादि सुंदर चीजें इन्हें बहुत आकर्षित करती हैं। इन लोगों के दोस्त बहुत जल्दी बन जाते हैं। मूलांक 6 वाले जातकों में विपरीत लिंगी की तरफ गहरा आकर्षण होता है। ये लोग एक अच्छे जीवनसाथी का किरदार निभाते हैं। मूलांक 6 वाले जातकों का दांपत्य जीवन सुखी होता है।

PunjabKesari Today's Birthday Prediction

आज जिन जातकों का जन्मदिन है यह वर्ष आपके लिए शुभ परिणामों वाला रहेगा। इस साल जीवन में कोई प्रेम संबंध दस्तक दे सकता है। आप निजी जरूरतों पर ज्यादा धन खर्च करेंगे। रचना और कला के क्षेत्र से जुड़े हुए लोग इस वर्ष अच्छा प्रदर्शन करेंगे। फरवरी के महीने में कामकाज की अधिकता बनी रहेगी। मार्च के महीने में घर में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। आप मनोबल से भरा हुआ महसूस करेंगे परंतु अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने की कोशिश करें। अप्रैल के महीने में किसी नए काम को करने के लिए दिनचर्या व्यस्त रहेगी। निजी जीवन के लिए समय कम निकाल पाएंगे। मई के महीने में अपनी वाणी पर संयम रखें। किसी को कोई वायदा न करें। जून के महीने में आपके सभी कार्य समय से पूरे हो जाएंगे, परंतु स्वयं के साथ ही एक वैचारिक असहमति भी बनी रहेगी। जुलाई के महीने में त्वचा विकार उत्पन्न होने की संभावना बनती है, समय पर चिकित्सा लें। अगस्त और सितंबर के महीने का समय विवाह योग्य जातकों के लिए शुभ रहेगा। अक्टूबर के महीने में अकस्मात धन लाभ के योग बनते हैं। धर्मस्थान की यात्रा पर भी जा सकते हैं। नवंबर के महीने में कोर्ट-कचहरी के मामले आपके हक में आ सकते हैं। दिसंबर के महीने में बेकार के लड़ाई-झगड़े से दूर रहें। जनवरी के महीने में अपने जीवन साथी के साथ मन की बात साझा करना चाहेंगे।

PunjabKesari Today's Birthday Prediction

इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए जीवनसाथी के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें।

उपाय- इत्र का इस्तेमाल करें। साफ-सुथरे कपड़े पहनें। कपड़ों का दान न करें। यथासंभव शिवलिंग पर जलाभिषेक करते रहें। गाय को हरा चारा खिलाएं। शनिदेव के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं और जाने-अनजाने अपनी गलतियों की क्षमा याचना करें। परनिंदा से परहेज करें।

PunjabKesari Today's Birthday Prediction

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें 

PunjabKesari kundli

 

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!