Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 29 Jun, 2025 01:40 PM

चीन ने येलो सागर में दक्षिण कोरिया के साथ विवादित पीएमजेड (प्रोटेक्टेड मैरीन ज़ोन) इलाकों में निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। अमेरिका समर्थित विश्लेषकों ने बताया है कि चीन ने इन क्षेत्रों में नए ढांचे बनाए हैं, जबकि दक्षिण कोरिया और अन्य पक्षों ने इस...
नेशनल डेस्क: चीन ने येलो सागर में दक्षिण कोरिया के साथ विवादित पीएमजेड (प्रोटेक्टेड मैरीन ज़ोन) इलाकों में निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। अमेरिका समर्थित विश्लेषकों ने बताया है कि चीन ने इन क्षेत्रों में नए ढांचे बनाए हैं, जबकि दक्षिण कोरिया और अन्य पक्षों ने इस क्षेत्र पर अपने नियंत्रण का दावा किया है। इस विवादित क्षेत्र में चीन ने अपनी गतिविधियों की जांच-परख से भी साफ इनकार कर दिया है।
विश्लेषकों का कहना है कि चीन इस कदम को "सलामी-स्लाइसिंग" रणनीति के तहत कर रहा है। इसका मतलब है कि चीन धीरे-धीरे छोटे-छोटे हिस्सों में इलाके पर अपना कब्जा बढ़ा रहा है, ताकि बड़ा विवाद न हो लेकिन क्षेत्र का विस्तार होता रहे। इस रणनीति के चलते चीन ने पीले सागर में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश शुरू कर दी है, जिससे क्षेत्रीय तनाव बढ़ने की आशंका है।
दक्षिण कोरिया इस मामले को लेकर चिंतित है और उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन की इस हरकत को गलत बताया है। अमेरिका ने भी चीन की इस विस्तारवादी नीति की आलोचना की है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने की जरूरत पर ज़ोर दिया है।