2300 KM दूर हमला, 406 मौतें, टॉप जनरल ढेर..., 72 घंटे में ईरान को झकझोर गया इजरायल का 'राइजिंग लॉयन ऑपरेशन'

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 16 Jun, 2025 09:54 AM

israel s long range attack on iran kills iranian nuclear scientists

पिछले 72 घंटों में इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग ने मध्य-पूर्व को हिला दिया है। इजरायल की वायु सेना ने अब तक का सबसे लंबी दूरी का हमला कर ईरान के मशहद एयरपोर्ट पर ईंधन भरने वाले विमान को ध्वस्त कर दिया। ये एयरपोर्ट इजरायल से करीब 2300 किलोमीटर...

नेशनल डेस्क: पिछले 72 घंटों में इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग ने मध्य-पूर्व को हिला दिया है। इजरायल की वायु सेना ने अब तक का सबसे लंबी दूरी का हमला कर ईरान के मशहद एयरपोर्ट पर ईंधन भरने वाले विमान को ध्वस्त कर दिया। ये एयरपोर्ट इजरायल से करीब 2300 किलोमीटर दूर है। यह हमला ऑपरेशन 'राइजिंग लॉयन' के तहत किया गया और इसे इजरायल की रणनीतिक बढ़त का बड़ा उदाहरण माना जा रहा है।

किसको कितना नुकसान हुआ? आंकड़े डराते हैं

इस संघर्ष में अब तक ईरान के 406 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 654 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं ईरानी हमलों में इजरायल के 16 नागरिकों की मौत हुई है और कई घायल बताए जा रहे हैं।
हालांकि तेहरान की ओर से मौत का आंकड़ा 224 बताया गया है।

इजरायल ने बनाया 'एयर कॉरिडोर'

इजरायल ने दावा किया है कि उसने अपने देश से तेहरान तक सीधा एयर कॉरिडोर बना लिया है, जिसके जरिए अब वह बिना किसी रुकावट के हमले कर सकता है। यह दावा ईरान के लिए रणनीतिक खतरे की घंटी साबित हो सकता है।
 


किन-किन ठिकानों को बनाया गया निशाना?

परमाणु ठिकानों पर पहला हमला

जंग की शुरुआत में ही इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया।

  • नंताज परमाणु साइट को भारी नुकसान

  • इस्फहान और फोर्डो में भी हमले

  • यूरेनियम संवर्धन मशीनों को भारी नुकसान पहुंचा

मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर तबाह

  • तेहरान, करमानशाह और तबरेज में मिसाइल बेस

  • दक्षिणी ईरान में रिफाइनरी में धमाका

  • मेहराबाद एयरपोर्ट और सरकारी इमारतों को भारी नुकसान

  • तेहरान एयरपोर्ट को बंद किया गया

टॉप लीडरशिप और वैज्ञानिकों की मौत

मिलिट्री लीडरशिप पर सबसे बड़ा वार

इजरायल ने ईरान की सैन्य कमान को सीधा निशाना बनाया। मारे गए अधिकारियों में शामिल हैं:

  • आर्मी चीफ मेजर जनरल मोहम्मद बघेरी

  • IRGC चीफ मेजर जनरल हुसैन सलामी

  • कमांडर इन चीफ मेजर जनरल गुलाम अली रशीद

  • एयरोस्पेस फोर्स हेड अमीर अली हाजीज़ादेह

  • डिप्टी इंटेलिजेंस चीफ गुलामरेज़ा मेहराबी

  • डिप्टी ऑपरेशंस चीफ मेहदी रब्बानी

एक पूरा 'न्यूक्लियर जेनरेशन' खत्म

इजरायल ने ईरान के सबसे बड़े परमाणु वैज्ञानिकों को भी निशाना बनाया:

  • मोहम्मद मेहदी तेहरांची (भौतिक विज्ञानी)

  • फेरेयदौन अब्बासी-दवानी (पूर्व न्यूक्लियर प्रमुख)

  • अब्दुलहामिद मिनोचेहर (शाहिद बेहेश्ती यूनिवर्सिटी)

  • अहमदरेज़ा जोलफगारी, अली बकाई करीमी, मंसूर असगरी, सईद बोरजी जैसे वरिष्ठ वैज्ञानिक मारे गए हैं

ईरान का जवाबी हमला: 200 मिसाइलें और दर्जनों ड्रोन

ईरान ने जवाब में 100 से 200 बैलिस्टिक मिसाइलें और ड्रोन छोड़े। इनमें से कुछ इजरायल की 'Iron Dome' को चकमा देने में सफल रहे।

  • तेल अवीव, रमात गान, बैट यम, रेहोवोट में तबाही

  • हाइफा पोर्ट, नेगेव रेगिस्तान, डिमोना परमाणु संयंत्र, वीज़मैन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस पर मिसाइलें

  • 150 से अधिक सैन्य और खुफिया ठिकानों पर हमला

  • “शाहेद हाज कासिम” मिसाइलों का प्रयोग

इजरायल में आपातकाल घोषित

ईरानी मिसाइल हमलों के बाद इजरायल ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी है।

  • हवाई सायरन बजने के बाद लाखों लोग बंकरों में

  • अमेरिकी डिफेंस सपोर्ट से कई मिसाइलें रोकी गईं, लेकिन नुकसान हुआ

  • इमारतें जलीं, वाहन नष्ट, सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!