Edited By Pardeep,Updated: 12 Jun, 2025 11:55 PM

गुरुवार, 12 जून 2025 का दिन विमानन क्षेत्र के लिए दो बड़े हादसों का गवाह बना। एक तरफ भारत के अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 भीषण दुर्घटना का शिकार हुई, वहीं अमेरिका के बोस्टन शहर में एक जेटब्लू फ्लाइट रनवे से फिसल गई।
इंटरनेशनल डेस्कः गुरुवार, 12 जून 2025 का दिन विमानन क्षेत्र के लिए दो बड़े हादसों का गवाह बना। एक तरफ भारत के अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 भीषण दुर्घटना का शिकार हुई, वहीं अमेरिका के बोस्टन शहर में एक जेटब्लू फ्लाइट रनवे से फिसल गई। हालांकि अच्छी खबर यह रही कि बोस्टन हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ।
बोस्टन (अमेरिका): रनवे से फिसली जेटब्लू फ्लाइट, सभी यात्री सुरक्षित
-
फ्लाइट नंबर: JetBlue 312
-
स्थान: लोगान इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बोस्टन
-
उड़ान का मार्ग: शिकागो से बोस्टन
-
क्या हुआ: लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से फिसलकर घास के मैदान में चला गया।
-
सभी यात्री सुरक्षित: फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बस के जरिए टर्मिनल तक पहुंचाया गया।
-
रनवे बंद: एहतियात के तौर पर रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, ताकि विमान की जांच की जा सके।
मैसाचुसेट्स पोर्ट अथॉरिटी की प्रवक्ता सामंथा डेकर ने बताया कि किसी को चोट नहीं आई और सभी यात्रियों को सकुशल निकाल लिया गया।