कैंसर बनी थी मौत की वजह, इन फेमस बॉलीवुड सुपरस्टार्स ने दुनिया को कहा अलविदा

Edited By Updated: 30 Apr, 2025 07:43 PM

all bollywood hero who died of cancer

बॉलीवुड की दुनिया जितनी रंगीन और चमकदार दिखती है, इसके पीछे उतना ही गहरा दर्द भी छुपा होता है। कई ऐसे नामचीन सितारे हुए, जिन्होंने करोड़ों दिलों पर राज किया लेकिन कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के सामने बेबस हो गए

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड की दुनिया जितनी रंगीन और चमकदार दिखती है, इसके पीछे उतना ही गहरा दर्द भी छुपा होता है। कई ऐसे नामचीन सितारे हुए, जिन्होंने करोड़ों दिलों पर राज किया लेकिन कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के सामने बेबस हो गए। किसी को ब्लड कैंसर ने तो किसी को लंग या स्किन कैंसर ने दुनिया से छीन लिया। अभिनेता ऋषि कपूर की आज पुण्यतिथि है और इस मौके पर हम आपको उन सितारों के बारे में बता रहे हैं, जो कैंसर से जंग लड़ते-लड़ते दुनिया को अलविदा कह गए।

इरफान खान: जब हिम्मत भी हार गई बीमारी के आगे

इरफान खान भारतीय सिनेमा के उन अभिनेताओं में शुमार थे, जिन्होंने एक्टिंग को नई परिभाषा दी। साल 2018 में उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम की दुर्लभ बीमारी का पता चला। इलाज के लिए वह लंदन गए और कीमोथेरेपी के चार राउंड भी पूरे किए। लेकिन 29 अप्रैल 2020 को यह जंग उन्होंने हार दी। उनकी आखिरी फिल्म 'अंग्रेज़ी मीडियम' में भी उनका अभिनय दिल छू लेने वाला था।

ऋषि कपूर: लगातार इलाज के बाद भी नहीं मिली ज़िंदगी

30 अप्रैल 2020 को, इरफान के ठीक एक दिन बाद बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो ऋषि कपूर ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह ब्लड कैंसर (ल्यूकेमिया) से लंबे समय से पीड़ित थे। इलाज के लिए न्यूयॉर्क भी गए लेकिन अंत में मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। ‘बॉबी’, ‘कर्ज’ और ‘अग्निपथ’ जैसी फिल्मों में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।

विनोद खन्ना: डैशिंग हीरो जो कैंसर से हारा

बॉलीवुड के स्टाइलिश और पावरफुल एक्टर्स में शामिल विनोद खन्ना को ब्लड कैंसर था। उन्होंने लंबे समय तक इस बीमारी से लड़ाई की, लेकिन 27 अप्रैल 2017 को 70 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उनका निधन बॉलीवुड के लिए एक बड़ा झटका था।

टॉम ऑल्टर: बॉलीवुड के ‘अंग्रेज’ की स्किन कैंसर से मौत

भारतीय फिल्मों में अंग्रेज किरदार निभाने वाले टॉम ऑल्टर भी कैंसर से हार गए। उन्हें स्किन कैंसर था और 29 सितंबर 2017 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। वे थिएटर, टीवी और फिल्मों में अपनी दमदार उपस्थिति के लिए जाने जाते थे।

राजेश खन्ना: सुपरस्टार की ब्लैडर कैंसर से विदाई

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को ब्लैडर कैंसर था। अपने समय के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में गिने जाने वाले राजेश खन्ना ने 18 जुलाई 2012 को 69 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। उनकी मौत ने पूरे देश को शोक में डाल दिया था।

फिरोज खान: लंग कैंसर ने छीना बॉलीवुड का स्टाइल आइकन

फिरोज खान को फिल्म इंडस्ट्री के सबसे स्टाइलिश एक्टरों में गिना जाता था। लेकिन उन्हें लंग कैंसर हो गया और 27 अप्रैल 2009 को उन्होंने 69 साल की उम्र में दम तोड़ दिया। उनके अभिनय और स्टाइल को आज भी लोग याद करते हैं।

नरगिस दत्त: कैंसर से लड़ती मां ने बेटे की फिल्म भी नहीं देखी

बॉलीवुड की महान अदाकारा नरगिस दत्त को पैंक्रियाटिक कैंसर था। उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी लेकिन 3 मई 1981 को उन्होंने अंतिम सांस ली। दुखद बात ये रही कि वह अपने बेटे संजय दत्त की डेब्यू फिल्म ‘रॉकी’ की रिलीज से ठीक पहले चल बसीं।

राजकुमार: गले के कैंसर को छिपाकर चले गए चुपचाप

अपनी भारी आवाज और दमदार डायलॉग्स के लिए मशहूर अभिनेता राजकुमार ने गले के कैंसर से पीड़ित होने की बात अंतिम समय तक किसी को नहीं बताई। 3 जुलाई 1996 को उनका निधन हो गया। उनकी उम्र उस वक्त 69 साल थी।

अतुल परचुरे: कॉमेडी से हंसाने वाले एक्टर को भी नहीं छोड़ा कैंसर ने

‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ जैसे शोज में दिख चुके अतुल परचुरे भी कैंसर से पीड़ित हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें कैंसर है और वह इलाज करवा रहे हैं। हालांकि, उनका साहस और सकारात्मकता प्रेरणादायक है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!