Small Stock big return: जियोपॉलिटिकल तनाव के बीच चमका ये भारतीय शेयर, 5 साल में 1 लाख को बना दिया 3.27 करोड़!

Edited By Updated: 28 Jun, 2025 12:30 PM

hazoor multi projects ltd penny stock long term investors

वैश्विक बाजारों में भू-राजनीतिक तनाव, जैसे कि अमेरिका-ईरान-इजरायल के बीच बढ़ती तल्ख़ी और अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ्स के चलते भारतीय शेयर बाजार में हाल के दिनों में भारी अस्थिरता देखी गई है। ऐसे दौर में जहां ज़्यादातर शेयरों में गिरावट और...

नई दिल्ली: वैश्विक बाजारों में भू-राजनीतिक तनाव, जैसे कि अमेरिका-ईरान-इजरायल के बीच बढ़ती तल्ख़ी और अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ्स के चलते भारतीय शेयर बाजार में हाल के दिनों में भारी अस्थिरता देखी गई है। ऐसे दौर में जहां ज़्यादातर शेयरों में गिरावट और अनिश्चितता हावी रही, वहीं एक छोटा-सा शेयर निवेशकों के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरा है -हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Hazoor Multi Projects Ltd.)।  इस पेनी स्टॉक ने अपने लॉन्ग-टर्म निवेशकों को ऐसा रिटर्न दिया है कि जानकर आप चौंक जाएंगे।

जून 2020 में महज ₹0.12 प्रति शेयर पर कारोबार करने वाला यह स्टॉक अब ₹39.19 के स्तर पर पहुंच चुका है। यानी, अगर किसी ने 5 साल पहले इसमें ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू 3.27 करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुकी होती।

पिछले कुछ सालों में कैसा रहा प्रदर्शन?
5 साल में रिटर्न:
लगभग 32,558% की जबरदस्त बढ़त।
1 साल में ग्रोथ: लगभग 13% की मामूली वृद्धि।
6 महीनों में प्रदर्शन: 21% तक की गिरावट।

साल 2025 की शुरुआत से अब तक: स्टॉक में करीब 27% की गिरावट दर्ज की गई है।
जहां दीर्घकालिक निवेशकों को इस शेयर ने शानदार रिटर्न दिए, वहीं शॉर्ट टर्म में इसमें अस्थिरता और गिरावट देखने को मिली है।

Q4 FY25: नतीजों में गिरावट लेकिन डिविडेंड की सौगात
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के मार्च 2025 (Q4) के वित्तीय नतीजे कुछ खास उत्साहजनक नहीं रहे:

नेट प्रॉफिट: पिछले साल की समान अवधि के ₹53.93 करोड़ से गिरकर ₹16.78 करोड़ पर आ गया, यानी लगभग 69% की गिरावट।

रेवेन्यू: रियल एस्टेट ऑपरेशन्स से आय 464 करोड़ से घटकर 249 करोड़ रह गई, जो कि लगभग 46% की गिरावट है।

हालांकि, कंपनी ने निवेशकों को निराश नहीं किया और 30 मई 2025 को बोर्ड मीटिंग में ₹1 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹0.20 (20%) का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया। यानी कंपनी लॉन्ग टर्म में अपने शेयरधारकों को बनाए रखने की रणनीति पर काम कर रही है।

क्या करें निवेशक?
हालांकि बीते कुछ वर्षों में यह शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है, लेकिन हालिया गिरावट और कमजोर तिमाही नतीजे यह संकेत देते हैं कि निवेश से पहले सावधानी जरूरी है। पेनी स्टॉक्स में जोखिम अधिक होता है और यह सिर्फ अतीत के रिटर्न के आधार पर चुना जाना ठीक नहीं होगा। यदि आप लॉन्ग टर्म निवेशक हैं और रिस्क लेने को तैयार हैं, तो ही इस तरह के स्टॉक्स पर विचार करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!