Gold Price Crash: ताबड़तोड़ तेजी के बाद Gold की कीमतों में बड़ी गिरावट, 24 कैरेट सोना हुआ सस्ता

Edited By Anu Malhotra,Updated: 09 Jun, 2025 06:48 PM

ibja 24 carat gold price  10 grams gold price gold trading sessions

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 6 जून को 24 कैरेट सोना जहां ₹97,145 प्रति 10 ग्राम पर था, वहीं सोमवार सुबह यह घटकर ₹95,718 पर आ गया। यानी सिर्फ दो कारोबारी सत्रों में सोने के भाव में करीब ₹1,426 की गिरावट आई है। शाम को भी रेट...

नेशनल डेस्क: गर्मी के साथ-साथ सोने के बाजार में भी उबाल शांत होने लगा है। बीते एक साल में रिकॉर्ड तोड़ ऊंचाई पर पहुंच चुका सोना अब ढलान की ओर दिख रहा है। सोमवार को भारत के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में जोरदार गिरावट दर्ज की गई, जिसने न सिर्फ निवेशकों को चौंकाया बल्कि आम ग्राहकों के लिए भी राहत की उम्मीद जगा दी।

 10 ग्राम सोना हुआ करीब ₹1,400 सस्ता

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 6 जून को 24 कैरेट सोना जहां ₹97,145 प्रति 10 ग्राम पर था, वहीं सोमवार सुबह यह घटकर ₹95,718 पर आ गया। यानी सिर्फ दो कारोबारी सत्रों में सोने के भाव में करीब ₹1,426 की गिरावट आई है। शाम को भी रेट लगभग इसी स्तर पर बना रहा।

शादी-ब्याह वालों के लिए मौका, ज्वेलरी दुकानों पर भीड़

बीते कुछ हफ्तों में सोने की कीमतें ₹1 लाख के करीब पहुंच चुकी थीं, जिससे आम ग्राहक दूरी बनाए हुए थे। अब जब दाम ₹95,000 के आसपास लुढ़के हैं, तो ज्वेलरी की दुकानों में फिर से खरीदारों की हलचल देखी जा रही है। शादी-विवाह और त्योहारी सीजन में यह गिरावट राहत की तरह आई है।

क्या हैं कीमत घटने की वजहें?

सोने की कीमतों में इस गिरावट का संबंध अंतरराष्ट्रीय बाजार की गतिविधियों से है। जानकारों के मुताबिक:

  • डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती

  • अमेरिका-चीन ट्रेड टेंशन में नरमी

  • ब्रिटेन-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीदें

  • भू-राजनीतिक तनावों में गिरावट

इन सभी कारकों ने वैश्विक स्तर पर सोने की मांग में हल्की गिरावट पैदा की है, जिससे भारत के बाजार पर भी असर पड़ा है।

अब कहां रुख कर रहे निवेशक?

सोने की कीमत घटने के बावजूद, निवेशक अब भी इससे पूरी तरह दूर नहीं हुए हैं। बल्कि अब गोल्ड ईटीएफ, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड और डिजिटल गोल्ड जैसे विकल्पों की ओर लोगों का रुझान बढ़ रहा है, क्योंकि लंबी अवधि में यह अब भी एक सुरक्षित संपत्ति मानी जाती है।

अब तक का परफॉर्मेंस और रिटर्न

  • जनवरी 2025 में 24 कैरेट सोना था ₹76,162 प्रति 10 ग्राम

  • अब बढ़कर पहुंचा ₹95,864 (करीब ₹19,702 की बढ़त)

  • 2025 में अब तक सोना दे चुका है 26% का रिटर्न

2024 में यह बढ़त ₹12,810 थी। यानी इस साल की तेजी कहीं ज्यादा आक्रामक रही है, जिससे कई निवेशक अब मुनाफा बुक कर रहे हैं।

 चांदी भी बनी रिकॉर्ड की रानी

जहां सोने में गिरावट देखी गई, वहीं चांदी ने 1 किलो पर ₹275 की छलांग लगाकर ₹1,05,560 का ऑल-टाइम हाई बना लिया है। इससे पहले चांदी का उच्चतम स्तर ₹1,05,285 था।

 सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • केवल BIS हॉलमार्क वाला गोल्ड ही खरीदें

  • सोने पर 6 अंकों का HUID कोड जरूर चेक करें

  • बिल और प्रमाणपत्र हमेशा सुरक्षित रखें

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!