Edited By Anu Malhotra,Updated: 19 Jan, 2026 04:54 PM

भारतीय डाक (Post Office) की 'रेकरिंग डिपॉजिट' यानी आरडी स्कीम उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो हर महीने थोड़ी-थोड़ी बचत करके एक सुरक्षित फंड बनाना चाहते हैं। यह सरकारी योजना पूरी तरह सुरक्षित है और इसमें निवेश करने पर आपको बाजार के...
नेशनल डेस्क: भारतीय डाक (Post Office) की 'रेकरिंग डिपॉजिट' यानी आरडी स्कीम उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो हर महीने थोड़ी-थोड़ी बचत करके एक सुरक्षित फंड बनाना चाहते हैं। यह सरकारी योजना पूरी तरह सुरक्षित है और इसमें निवेश करने पर आपको बाजार के उतार-चढ़ाव की चिंता नहीं करनी पड़ती।
इस योजना की सबसे खास बात यह है कि आप सिर्फ 100 रुपये महीने से भी अपनी बचत की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें आपको लगातार 5 साल तक हर महीने एक निश्चित राशि जमा करनी होती है। फिलहाल सरकार इस पर 6.7% की दर से सालाना ब्याज दे रही है, जिसकी गणना हर तीन महीने में (क्वाटरली कंपाउंडिंग) की जाती है। इसका मतलब है कि आपके ब्याज पर भी ब्याज जुड़ता जाता है, जिससे अंत में एक अच्छी रकम तैयार हो जाती है।
किसे मिल सकता है फायदा?
कोई भी भारतीय वयस्क या 10 साल से ऊपर का बच्चा अपने नाम पर यह खाता खोल सकता है। आप चाहें तो दो या तीन लोग मिलकर 'ज्वाइंट अकाउंट' भी शुरू कर सकते हैं। बस ध्यान रहे कि अनिवासी भारतीय (NRI) इस योजना का लाभ नहीं ले सकते। खाते में पैसे जमा करना बहुत आसान है—आप नकद, चेक या अपने बचत खाते से ऑटो-डेबिट के जरिए किश्त भर सकते हैं।
मुनाफे का गणित (उदाहरण के साथ): अगर आप हर महीने 2,000 रुपये इस स्कीम में जमा करते हैं, तो 5 साल (60 महीने) में आपकी कुल जमा राशि 1,20,000 रुपये होगी। मौजूदा ब्याज दरों के हिसाब से 5 साल पूरे होने पर आपको 22,732 रुपये सिर्फ ब्याज के तौर पर मिलेंगे। इस तरह समय पूरा होने पर आपके हाथ में कुल 1,42,732 रुपये की मोटी रकम होगी।