heavy rain: 70 किमी की स्पीड से आएगी आंधी, इन राज्यों में 11, 12, 13, 14 जून तक भारी से बहुत भारी बारिश

Edited By Anu Malhotra,Updated: 09 Jun, 2025 08:36 AM

india storm speed of 70 km imd alert heavy rains 11 12 13 14 june

भारत में मौसम का मिजाज इस समय दो ध्रुवों पर बंटा हुआ है—एक तरफ उत्तर-पश्चिमी राज्यों में सूरज आग उगल रहा है तो दूसरी ओर पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में बारिश जमकर मेहरबान हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देशभर के लिए चेतावनी और...

नेशनल डेस्क:  भारत में मौसम का मिजाज इस समय दो ध्रुवों पर बंटा हुआ है- एक तरफ उत्तर-पश्चिमी राज्यों में सूरज आग उगल रहा है तो दूसरी ओर पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में बारिश जमकर मेहरबान हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देशभर के लिए चेतावनी और पूर्वानुमानों की एक विस्तृत सूची जारी की है, जो यह दर्शाती है कि आने वाले दिनों में मौसम और भी करवट ले सकता है।

उत्तर भारत: राहत के इंतजार में तपता इलाका

अगले सात दिनों तक उप-हिमालयी क्षेत्र जैसे पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा ओडिशा में 9 से 12 जून के बीच बारिश होगी। मध्य प्रदेश में 9 जून को, छत्तीसगढ़ और गंगीय पश्चिम बंगाल में 11-12 जून को, जबकि बिहार और झारखंड में 11 से 14 जून तक गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी, जिनकी गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहेगी। बिहार और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में 11-12 जून को 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आने की आशंका है।

उत्तर-पश्चिमी भारत में 11 से 14 जून के दौरान उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में, 13-14 जून को हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, तथा 14 जून को पंजाब में तेज हवाओं और बिजली के साथ बारिश होगी। पश्चिमी राजस्थान में 9 से 11 जून के बीच धूल भरी हवाओं का प्रकोप रहेगा। महाराष्ट्र और गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार भी जताए गए हैं।

भारत में आगामी तीन दिनों हीट वेव का अलर्ट
उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में आगामी तीन दिनों के दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में 9 से 11 जून के बीच भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 9 और 10 जून को, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 9 से 11 जून तक, पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं पूर्वी राजस्थान में 9-10 जून को, तथा उत्तरी मध्य प्रदेश में 10-11 जून को हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी। इसके साथ ही रात के समय भी तापमान गर्म रहने की उम्मीद है।

राजस्थान में तापमान रिकॉर्ड
जयपुर के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राजस्थान के श्रीगंगानगर में रविवार को तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीकानेर में 46 डिग्री, बाड़मेर में 45.9, चूरू में 45.6, फलोदी में 45.4, जैसलमेर में 45.2 और कोटा में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। जैसलमेर में शनिवार को 45.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो देश का सबसे अधिक तापमान था।

दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। आगामी तीन दिनों तक राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में कड़कती गर्मी रहेगी, जिससे तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं भी चलेंगी।

इसके साथ ही IMD के अनुसार 13 जून के बाद दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास के इलाकों में बादल छाने और बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। इससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन फिलहाल अगले कुछ दिनों तक तपन जारी रहने की संभावना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!