Meghalaya Honeymoon: ‘सोनम जिंदा है’, टूरिस्ट गाइड ने बताए 3 रहस्यमय लोग – होटल में रिकॉर्ड हुआ संदिग्ध मूवमेंट

Edited By Updated: 08 Jun, 2025 06:50 PM

indore couple missing  meghalaya hineymoon shilong local tourist guid

मेघालय की वादियों में घूमने आए एक कपल के रहस्यमय तरीके से लापता होने की गुत्थी अब और उलझती जा रही है। एक स्थानीय टूरिस्ट गाइड के सनसनीखेज खुलासे ने इस मामले को और भी गंभीर बना दिया है। गाइड के अनुसार, कपल के साथ यात्रा के दौरान तीन अज्ञात लोग और भी...

नेशनल डेस्क: मेघालय की वादियों में घूमने आए एक कपल के रहस्यमय तरीके से लापता होने की गुत्थी अब और उलझती जा रही है। एक स्थानीय टूरिस्ट गाइड के सनसनीखेज खुलासे ने इस मामले को और भी गंभीर बना दिया है। गाइड के अनुसार, कपल के साथ यात्रा के दौरान तीन अज्ञात लोग और भी मौजूद थे, जो अब जांच एजेंसियों की नजर में आ गए हैं।

  होटल में रिकॉर्ड हुआ संदिग्ध मूवमेंट

7 जून को सामने आए होटल के एक सीसीटीवी फुटेज में यह कपल होटल में चेक-इन करता और सामान रखता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, कुछ अजनबी चेहरे भी कैमरे में कैद हुए हैं, जिनकी हरकतें अब जांच के दायरे में हैं।

 ट्रेकिंग के दौरान देखे गए तीन अनजान लोग

स्थानीय गाइड अल्बर्ट पैड ने पुलिस को बताया कि 23 मई को उन्होंने कपल को तीन और लोगों के साथ नोंग्रियात से मावलखियात की ओर चढ़ाई करते हुए देखा था। यह रास्ता बेहद दुर्गम है और 3,000 से ज्यादा सीढ़ियों वाला है। गाइड के मुताबिक, चारों पुरुष आगे-आगे चल रहे थे और महिला पीछे-पीछे। सभी लोग हिंदी में बातचीत कर रहे थे, लेकिन स्थानीय गाइड को भाषा समझ नहीं आ रही थी क्योंकि वह केवल खासी और अंग्रेजी जानता है।

 स्कूटी मिली कई किलोमीटर दूर, चाबी लगी हुई

गाइड ने आगे बताया कि इस जोड़े की स्कूटी पहले पार्किंग में खड़ी थी, लेकिन बाद में वह कई किलोमीटर दूर एक सुनसान इलाके में लावारिस हालत में मिली – वह भी चाबी लगी हुई। यह बात अब सवाल खड़े कर रही है कि आखिर कपल स्कूटी वहीं क्यों छोड़ गया और वे कहां गए?

 गाइड चयन पर भी उठे सवाल

गाइड अल्बर्ट ने दावा किया कि कपल से उनकी पहले भी मुलाकात हुई थी, लेकिन उन्होंने उनकी जगह एक और व्यक्ति – वानसाई नाम के गाइड को चुना। अब जांच में यह जानना जरूरी हो गया है कि वानसाई कौन है, और क्या उसका इन रहस्यमय लोगों से कोई संबंध है?

 परिजनों को शक – ‘सोनम जिंदा है’

कपल के परिवार वालों का दावा है कि उन्हें अब भी उम्मीद है कि सोनम जिंदा है। सोनम के भाई गोविंद, जो फिलहाल शिलांग में ही हैं, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि स्थानीय प्रशासन खोजबीन को गंभीरता से नहीं ले रहा, जैसे उन्हें पहले से यकीन हो कि सोनम नहीं रही।

  सीबीआई जांच की मांग तेज

इस बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और मामले की तह तक जाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!