विश्व कप विजेता खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा, अचानक संन्यास की घोषणा की

Edited By Updated: 06 Jun, 2025 03:17 PM

piyush chawla has announced his retirement from all forms of cricket

भारत को दो-दो वर्ल्ड कप दिलाने वाली फिरकी गेंदबाज़ पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए अपने इस फैसले की जानकारी दी और बीसीसीआई, यूपीसीए, साथी खिलाड़ियों और प्रशंसकों का आभार जताया।

नेशनल डेस्क: भारत को दो-दो वर्ल्ड कप दिलाने वाली फिरकी गेंदबाज़ पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए अपने इस फैसले की जानकारी दी और बीसीसीआई, यूपीसीए, साथी खिलाड़ियों और प्रशंसकों का आभार जताया। 36 साल के पीयूष चावला ने क्रिकेट की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। वो 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उनकी फिरकी ने कई बड़े बल्लेबाज़ों को चकमा दिया और भारत को ऐतिहासिक जीतें दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

इंस्टाग्राम पोस्ट से दी संन्यास की जानकारी

पीयूष चावला ने एक भावुक पोस्ट में लिखा, "इस पारी को मैं ग्रैटिट्यूड के साथ खत्म करता हूं। क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से मैं संन्यास का ऐलान करता हूं। इस खूबसूरत सफर में आप सभी के सपोर्ट का मैं आभारी रहूंगा।" उन्होंने बीसीसीआई (BCCI), उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA), अपने परिवार और प्रशंसकों को धन्यवाद कहा। साथ ही करियर के यादगार लम्हों को भी साझा किया।

 

 दो वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ी

वो भले ही हर मैच में न खेले हों, लेकिन उनकी मौजूदगी और मेहनत टीम के लिए अहम रही।

अंतरराष्ट्रीय करियर की झलक

  • टेस्ट मैच: 3

  • वनडे मैच: 25

  • टी20 इंटरनेशनल: 7

  • कुल विकेट: 43
    उनकी गेंदबाजी में विविधता और गूगली की समझ उन्हें एक खतरनाक फिरकी गेंदबाज़ बनाती थी।

आईपीएल में भी जमकर छाए

पीयूष चावला ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी शानदार प्रदर्शन किया।

  • आईपीएल मैच: 192

  • कुल विकेट: 192

  • इकॉनमी रेट: 7.96

वो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसे बड़े फ्रेंचाइजी के लिए खेले। खास बात ये रही कि उन्होंने KKR के साथ आईपीएल खिताब भी जीता। वो आखिरी बार साल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आए थे। भले ही वो टीम इंडिया से 2012 में बाहर हो गए थे, लेकिन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उनका प्रदर्शन लगातार प्रभावशाली रहा।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!