दाहोद में पीएम मोदी का संबोधन, बोले - 22 अप्रैल की तस्वीरें देखते हैं तो खून खौल जाता है

Edited By Updated: 26 May, 2025 01:37 PM

pm modi said  when we see the pictures of 22nd april our blood boils

पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम गुजरात के दाहोद में जनता को संबोधन कर रहे हैं। उन्होंने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि ग्लोबल मार्केट में भारत की अलग पहचान है।

नेशनल डेस्क: पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम गुजरात के दाहोद में जनता को संबोधन कर रहे हैं। उन्होंने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि ग्लोबल मार्केट में भारत की अलग पहचान है। प्रधानमंत्री का यह दौरा गुजरात में विकास की गति को और तेज़ करेगा। साथ ही आगामी चुनावों से पहले भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में भी मददगार साबित होगा।

PunjabKesari

PM मोदी बोले- मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहा भारत-

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 'मेक इन इंडिया' पहल पर ज़ोर देते हुए कहा कि भारत अब मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि देश की तरक्की के लिए यह ज़रूरी है कि हम अपनी ज़रूरतों का सामान खुद भारत में ही बनाएं।

उन्होंने कहा, "देश की तरक्की के लिए जो कुछ भी चाहिए, वो हम भारत में ही बनाएं, ये आज के समय की मांग है।" उन्होंने बताया कि भारत आज न केवल अपनी ज़रूरतों को पूरा कर रहा है, बल्कि दुनिया के विभिन्न देशों में 'मेड इन इंडिया' उत्पादों का निर्यात भी लगातार बढ़ रहा है।

PunjabKesari

गुजरात का पूरा रेल नेटवर्क 100% इलेक्ट्रिफाइड-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दाहोद में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए गुजरात के रेलवे नेटवर्क से जुड़ी एक बड़ी उपलब्धि की घोषणा की। उन्होंने बताया कि गुजरात का पूरा रेल नेटवर्क अब 100% इलेक्ट्रिफाइड हो गया है।

प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज दाहोद में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। इनमें सबसे उल्लेखनीय दाहोद में इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री है।" उन्होंने याद दिलाया कि तीन साल पहले उन्हें इस फैक्ट्री की आधारशिला रखने का सौभाग्य मिला था और अब इस फैक्ट्री से पहला इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव सफलतापूर्वक बनाया गया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!