टीम इंडिया की तरह मिलकर काम करेंगे तो 2047 तक विकसित भारत का सपना होगा साकार: पीएम मोदी

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 24 May, 2025 02:58 PM

pm modi spoke to the chief ministers in the meeting of niti aayog

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की। इस महत्वपूर्ण बैठक का विषय था ‘विकसित राज्य के लिए विकसित भारत @2047’।

नेशलन डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की। इस महत्वपूर्ण बैठक का विषय था – ‘विकसित राज्य के लिए विकसित भारत @2047’। बैठक में भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने के रोडमैप पर गहन चर्चा हुई। पीएम मोदी ने इस मौके पर सभी राज्यों से ‘टीम इंडिया’ की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की अपील की प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में स्पष्ट किया कि यदि केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारें एकजुट होकर कार्य करें तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया की तरह मिलकर काम करेंगे तो 2047 तक विकसित भारत का सपना निश्चित ही साकार होगा। पीएम मोदी ने आगे कहा कि “जब हर राज्य विकसित होगा तभी भारत विकसित होगा। यह 140 करोड़ नागरिकों की आकांक्षा है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि विकसित भारत हर नागरिक का साझा सपना है जिसे हम सब मिलकर साकार कर सकते हैं।

तेजी से हो रहा शहरीकरण, अब समय है स्मार्ट शहरों का
पीएम मोदी ने शहरी विकास पर भी ज़ोर देते हुए कहा कि भारत में शहरीकरण तेज़ी से हो रहा है, इसलिए हमें भविष्य के लिए तैयार शहरों की दिशा में कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास, नवाचार और स्थिरता हमारे शहरों के विकास का इंजन बनने चाहिए।

एक राज्य – एक वैश्विक पर्यटन स्थल
प्रधानमंत्री ने राज्यों से आग्रह किया कि वे वैश्विक मानकों पर आधारित कम से कम एक प्रमुख पर्यटन स्थल विकसित करें। इसके लिए आधुनिक सुविधाएं, आधारभूत ढांचा और यात्रियों की सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। इससे न सिर्फ उस स्थल का बल्कि उसके आसपास के क्षेत्रों का भी समग्र विकास होगा।

दक्षिण के तीन मुख्यमंत्री रहे गायब
बैठक में हालांकि देशभर के कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए, लेकिन दक्षिण भारत के तीन बड़े राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में मौजूद नहीं रहे।

  • तेलंगाना के सीएम ए. रेवंत रेड्डी

  • आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू

  • तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन
    इन नेताओं ने बैठक में भाग नहीं लिया। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया राज्य की पूर्व निर्धारित व्यस्तताओं के चलते नहीं आ सके, जबकि केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने वित्त मंत्री के.एन. बालगोपाल को भेजा। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने भी बैठक में हिस्सा नहीं लिया।

उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश ने दिया विकास को समर्थन
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बैठक में भाग लेते हुए कहा कि यह बैठक सभी राज्यों की सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करती है। उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2047 के लक्ष्य को साकार करने का विश्वास जताया। वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बैठक में तीन नए उप-समूहों के गठन का सुझाव दिया ताकि भारत की विकास यात्रा में तेजी लाई जा सके।

  1. पहला उप-समूह – निवेश, विनिर्माण, निर्यात और रोजगार सृजन को बढ़ावा देगा।

  2. दूसरा उप-समूह – जनसंख्या प्रबंधन पर ध्यान देगा ताकि भारत अपनी जनसांख्यिकीय स्थिति का लाभ उठाकर भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सके।

  3. तीसरा उप-समूह – प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार और विकास को केंद्र में रखेगा।

बैठक का मुख्य उद्देश्य क्या था?

  • विकसित भारत 2047 के रोडमैप पर चर्चा

  • राज्यों की भूमिका और योगदान को मजबूत करना

  • क्षेत्रीय असमानताओं को दूर करना

  • विकासशील से विकसित बनने की रणनीति पर सुझाव लेना

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!