फटी जींस वाली छपरी युवती ने बुजुर्ग ई-रिक्शा वाले के सामने किया अश्लील डांस, Video हुआ वायरल

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 10 Jun, 2025 08:07 PM

reelbaaz girl obscene dance on the road e rickshaw uncle becomes hero

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए और कौन शर्मिंदा हो जाए इसका कोई भरोसा नहीं। अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग या तो ठहाके लगा रहे हैं या अपना माथा पीट रहे हैं। मामला एक छपरी युवती का है। जिसने इस बार सारी हदें पार करते हुए...

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए और कौन शर्मिंदा हो जाए इसका कोई भरोसा नहीं। अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग या तो ठहाके लगा रहे हैं या अपना माथा पीट रहे हैं। मामला एक 'छपरी' युवती का है। जिसने इस बार सारी हदें पार करते हुए मैन रोड पर एक ई-रिक्शा वाले चाचा को ही अपनी रील का हीरो बना डाला।


सड़क पर शराफत से ज्यादा ड्रामा

वीडियो में दिखता है कि युवती जैसे ही चाचा की रिक्शा के पास पहुंचती है वो उन्हें रोककर सीधे डांस करना शुरू कर देती है। कैमरा ऑन होता है गाना बजता है और युवती सड़क पर ही अश्लील डांस और लटके-झटकों के साथ पूरी परफॉर्मेंस देने लगती है। ई-रिक्शा वाले चाचा पहले तो कुछ समझ ही नहीं पाते मानो रील की दुनिया की यह हकीकत उनके लिए नई हो लेकिन युवती की बेबाकी और गाने पर उसका बिंदास अंदाज देखकर चाचा भी धीरे-धीरे मुस्कुराने लगते हैं। वे खुद को रोक नहीं पाते और बिना टिकट यह तमाशा देखने लगते हैं मानो सड़क पर नहीं किसी फिल्मी सेट पर आ गए हों।


 

 

 

 

पहले भी वायरल होते रहे हैं युवती के वीडियो

बताया जा रहा है कि यह युवती अक्सर ऐसे ही पब्लिक प्लेसेज पर जाकर लोगों को रोकती है और बिहारी लोक गीतों पर ऐसा डांस करती है जिसमें शराफत से ज़्यादा ड्रामा होता है। इस बार शिकार बने थे रिक्शा चाचा। लोग कह रहे हैं, चाचा का तो आज भाग्य खुल गया।


वायरल होने की भूख पर उठे सवाल

हालांकि इस वीडियो पर कई लोगों ने गंभीर सवाल भी उठाए हैं। क्या पब्लिक में इस तरह का फ्लर्ट और छपरी हरकतें अब सामान्य होती जा रही हैं? क्या इंटरनेट पर वायरल होने की भूख अब किसी भी मर्यादा की मोहताज नहीं रही?

वीडियो को @Rupali_Gautam19 नाम के एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है और कई लोगों ने लाइक भी किया है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं:

  • एक यूजर ने लिखा, "चाचा को तो मजा आ गया होगा।"
  • एक और यूजर ने अपनी नाराजगी जताते हुए लिखा, "क्या फूहड़पना है इन्हें बैन हो जाना चाहिए।"
  • वहीं एक अन्य यूजर ने सख्त लहजे में लिखा, "बेशर्म लड़की थम जा अब तो. तेरे बाप की उम्र का है वो शख्स..."

यह घटना एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे व्यवहार की नैतिकता और सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ पर बहस छेड़ रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!