Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 30 May, 2025 03:36 PM

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवती ने हाईवे के बीचोंबीच बियर की बोतल तोड़ते हुए फिल्मी अंदाज में रील बनाई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवती आधी रात नेशनल हाईवे पर कानून की धज्जियां उड़ाते हुए सारी हदें पार करते दिखी। सड़क पर लड़की बोतल तोड़ते हुए फिल्मी अंदाज में रील बनाती नजर आई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में युवती के बैकग्राउंड में साल 2013 में आई कुणाल खेमू की फिल्म ब्लड मनी का चर्चित गाना "जो तेरे संग काटी रातें..." बजता सुनाई दे रहा है। यह वायरल वीडियो जानवी नाम की लड़की का बताया जा रहा है जो नेशनल हाईवे-2 (NH-2) पर सैनी कोतवाली क्षेत्र के कमासिन इलाके में शूट किया गया है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ यूजर्स युवती के अंदाज की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कई लोग उसे सार्वजनिक जगह पर ऐसी हरकत करने के लिए खरी-खोटी सुना रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि ऐसे वीडियो घर के अंदर बनाए जाएं न कि हाइवे पर, जहां यह दूसरों के लिए भी खतरा बन सकता है। पुलिस ने भी वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वीडियो कब और किन हालात में बनाया गया था।