बैन होने वाला है WhatsApp और Telegram, चैटिंग के लिए आएगा ये नया ऐप

Edited By Parveen Kumar,Updated: 13 Jun, 2025 07:17 PM

whatsapp and telegram are going to be banned

अगर आप WhatsApp या Telegram जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं और रूस जाने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर ज़रूरी है। दरअसल, रूस सरकार इन विदेशी मैसेजिंग ऐप्स को बैन करने की तैयारी कर रही है।

नेशनल डेस्क: अगर आप WhatsApp या Telegram जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं और रूस जाने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर ज़रूरी है। दरअसल, रूस सरकार इन विदेशी मैसेजिंग ऐप्स को बैन करने की तैयारी कर रही है। इसके बदले सरकार खुद का एक नया ऐप लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम Vlad’s App होगा। यह ऐप रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नाम पर रखा गया है।

क्या करेगा Vlad’s App?

Vlad’s App सिर्फ चैटिंग के लिए नहीं होगा। इसमें लोग ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे, सरकारी सेवाओं का इस्तेमाल कर पाएंगे, और डिजिटल दस्तावेजों पर साइन भी कर सकेंगे। इसे देश के सभी डिजिटल सिस्टम से जोड़ा जाएगा। सरकार का कहना है कि यह सब लोगों की मंजूरी से होगा।

क्यों हटाए जाएंगे WhatsApp और Telegram?

रूस के सांसदों का कहना है कि ये विदेशी ऐप्स सुरक्षित नहीं हैं और देश की डिजिटल सुरक्षा के लिए खतरा हैं। इसीलिए सरकार अब इनका विकल्प तैयार कर रही है। इससे रूस का इंटरनेट सिस्टम बाकी दुनिया से और अलग हो जाएगा — जैसे चीन का इंटरनेट है।

क्या होगा असर?

अगर सरकार इन ऐप्स को पूरी तरह बंद कर देती है, तो रूस के करोड़ों लोग सिर्फ Vlad’s App ही इस्तेमाल कर पाएंगे। हालांकि सरकार कह रही है कि यह ऐप सुरक्षित और सहमति-आधारित होगा, लेकिन कई लोग इसे सरकार की निगरानी और सेंसरशिप बढ़ाने वाला कदम मान रहे हैं। उनका कहना है कि इससे लोगों की प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है और आज़ादी से बात करना मुश्किल हो जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!