Edited By Niyati Bhandari,Updated: 21 Mar, 2023 07:19 AM

आज दिन है मंगलवार का, दिनांक 21 मार्च, 2023, कृष्ण पक्ष। हिंदू मास चैत्र, तिथि अमावस्या, नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद रहेगा।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज दिन है मंगलवार का, दिनांक 21 मार्च, 2023, कृष्ण पक्ष। हिंदू मास चैत्र, तिथि अमावस्या, नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद रहेगा। आज का योग है शुभ और करण चतुष्पाद रहेगा। आज के खास दिन पर सूर्य मीन राशि में रहेंगे और चंद्र मीन राशि में रहेंगे। आज का अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 04 मिनट से 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा। आज का राहुकाल रहेगा दोपहर 03 बजकर 31 मिनट से शाम 05 बजकर 02 मिनट तक। आज का दिशाशूल उत्तर की तरफ रहेगा। तो फिलहाल उत्तर दिशा की ओर यात्रा टाल दें।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

आज विशेष है चैत्र अमावस्या।

आज का महाउपाय है, आज के दिन 5 जलते हुए दीये और फूल बहती नदी में प्रवाहित करें।
