सीजफायर लाइन बनी मौत की लकीर, इजरायल ने गाजा में 77 फिलीस्तीनी किए ढेर

Edited By Updated: 19 Jan, 2026 05:15 PM

israeli troops kill 77 palestinians for crossing a vague ceasefire line

गाजा में अस्पष्ट सीजफायर लाइन पार करने पर इजरायली सेना ने 62 फिलिस्तीनियों को गोली मार दी। सीजफायर लागू होने के बाद अब तक 447 लोगों की मौत हो चुकी है। बिना स्पष्ट सीमा के लोग अनजाने में रेखा पार कर रहे हैं, जिससे आम नागरिकों की जान जा रही है।

International Desk: गाजा में इजरायली सेना की कार्रवाई ने एक बार फिर मानवीय संकट को गहरा कर दिया है। अस्पष्ट सीजफायर लाइन को पार करने के आरोप में इजरायली सैनिकों ने कम से कम 77 फिलिस्तीनियों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि यह रेखा कई स्थानों पर स्पष्ट नहीं है, जिससे लोग अनजाने में उसे पार कर बैठते हैं और उनकी जान चली जाती है। बताया गया है कि यह तथाकथित “पीली रेखा” (Yellow Line) उस क्षेत्र को दर्शाती है, जहां से अक्टूबर में सीजफायर के तहत इजरायली सेना पीछे हटी थी। इस रेखा के आसपास रह रहे फिलिस्तीनी भय के माहौल में जी रहे हैं, क्योंकि सेना लगभग रोजाना उन लोगों पर गोलीबारी करती है, जो इस रेखा के पास जाते हैं या गलती से उसे पार कर लेते हैं।
 
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सीजफायर लागू होने के बाद से अब तक 447 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। इनमें से कम से कम 77 लोग पीली रेखा के पास इजरायली फायरिंग का शिकार बने, जबकि 77 लोगों की मौत लाइन पार करने के कारण हुई। एसोसिएटेड प्रेस की जांच में सामने आया है कि मृतकों में किशोर और छोटे बच्चे भी शामिल हैं। इजरायली सेना ने सीमा चिन्हित करने के लिए कुछ स्थानों पर पीले बैरल और कंक्रीट बैरियर लगाए हैं, लेकिन कई इलाकों में यह रेखा अब भी बिना किसी निशान के है। वहीं कुछ जगहों पर सीजफायर समझौते के तहत यह सीमा लगभग आधा किलोमीटर तक अंदर रखी गई है, जिससे फिलिस्तीनियों का आरोप है कि इजरायल नियंत्रित क्षेत्र लगातार बढ़ रहा है।

 
गाजा सिटी के निवासी अहमद अबू जहांल ने कहा, “हम पीले बैरलों से दूर रहते हैं। कोई भी उनके पास जाने की हिम्मत नहीं करता।” उन्होंने बताया कि ये निशान उनके घर से केवल 100 मीटर दूर हैं, जबकि इजरायली सेना के नक्शों में दूरी 500 मीटर बताई गई है। इजरायली सेना ने स्वीकार किया है कि मंगलवार तक पीली रेखा के आसपास 57 लोगों को मार दिया गया, और दावा किया कि उनमें से अधिकांश उग्रवादी थे। सेना का कहना है कि सैनिक पहले चेतावनी देते हैं, फिर चेतावनी गोली चलाते हैं, लेकिन कई मामलों में नागरिक मारे गए। इजरायल ने अपनी सेना को एक 7 किलोमीटर गहरे बफर जोन में पीछे हटा लिया है, जिसमें गाजा की अधिकांश उपजाऊ जमीन, ऊंचे इलाके और सभी सीमा क्रॉसिंग शामिल हैं। इसके चलते 20 लाख से अधिक फिलिस्तीनी तटीय और मध्य गाजा में सिमटकर रहने को मजबूर हैं।

 

अल-अहली अस्पताल के निदेशक फदेल नईम ने बताया कि लगभग रोजाना हर उम्र के लोग गोली लगने की हालत में इमरजेंसी पहुंचते हैं। कई को मृत अवस्था में लाया जाता है। उन्होंने कहा कि भारी तबाही के कारण सीजफायर लाइन को पहचानना बेहद मुश्किल हो गया है। रिपोर्टों के अनुसार, रेखा स्पष्ट न होने की वजह से लोग अनजाने में उसे पार कर जाते हैं और इजरायली फायरिंग का शिकार बनते हैं। खुद अस्पताल निदेशक नईम ने बताया कि एक बार खान यूनिस में वे भी लगभग सीमा पार कर चुके थे, जब स्थानीय लोगों ने चिल्लाकर उन्हें वापस बुलाया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!